Steelbird Production Unit
Steelbird Production Unit Raj Express

स्टीलबर्ड तमिलनाडु के होसुर में 250 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित करेगी अपनी नई उत्पादन इकाई

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया तमिलनाडु के होसुर में एक नई उत्पादन इकाई स्थापित करेगी। कंपनी इस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
Published on

हाईलाइट्स

  • कंपनी के फिलहाल बद्दी हिमाचल प्रदेश और नोएडा में चार-चार इकाइयां हैं

  • दो साल में होसुर प्लांट से रोजाना 20,000 यूनिट्स के उत्पादन की योजना

Rajeev Kpoor
Rajeev KpoorMD of Steelbird

राज एक्सप्रेस। हेलमेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया तमिलनाडु के होसुर में एक नई उत्पादन इकाई स्थापित करेगी। होसुर में उत्पादन सुविधा स्थापना पर स्टीलबर्ड 250 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाली है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी के फिलहाल बद्दी (हिमाचल प्रदेश) और नोएडा में चार-चार इकाइयां हैं। कंपनी का लक्ष्य दो साल में होसुर प्लांट से हर दिन 20,000 से अधिक यूनिट्स का उत्पादन हासिल करने का है।

स्टीलबर्ड के प्रबंध निदेशक (एमडी) राजीव कपूर ने बताया कि हम यह इकाई दक्षिण भारत के कई ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर (ओईएम) की मांग को पूरा करने के लिए लगाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में हम इस परियोजना में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि दो साल में इस इस इकाई में कुल 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह इकाई अगले दो साल में चालू होने की उम्मीद है। इकाई के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अब अंतिम चरण में है।

इसके साथ ही स्टीलबर्ड बद्दी में स्थित मौजूदा इकाई की उत्पादन क्षमता बढ़ाना चाहती है। इसके लिए 105 करोड़ पूंजी खर्च करने की योजना है। इसके बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता 20,000 यूनिट्स प्रतिदिन से बढ़ाकर 50,000 यूनिट्स प्रतिदिन हो जाएगी। स्टीलबर्ड के प्रबंध निदेशक (एमडी) राजीव कपूर ने बताया कि विस्तार का काम शुरू हो चुका है। हमारा इस वित्त वर्ष में एक करोड़ हेलमेट के उत्पादन का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा अगले साल के अंत तक कंपनी की योजना कुल उत्पादन को 1.5 करोड़ हेलमेट तक पहुंचाने की है। राजीव कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा देश में हेलमेट इस्तेमाल के कानून को सख्ती से लागू करने से घरेलू बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा चालू वित्त वर्ष में हमें 600 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार की उम्मीद है। 2022-23 में हमने 554 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। उन्होंने कहा, 2026-27 तक हमारा कारोबार 1300 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com