शेयर बाजार हरे निशान में बंद, निवेशकों की झोली में आए 1.78 लाख करोड़

शेयर बाजार आज लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी में बंद हुआ है। आज के दिन बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया।
Rs 1.78 lakh crore came into the hands of investors
शेयर बाजार हरे निशान में बंदRaj Express

हाईलाइट्स

  • सीमित दायरे में कारोबार करते हुए आज फिर तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

  • शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा

  • बीएसई के निवेशकों की पूंजी में हुई आज 1.78 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार आज लगातार चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। आज के दिन बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया। अनेक कोशिशों के बाद भी बायर्स बाजार को बहुत ऊपर तक ले जाने में सफल नहीं हो सके। और अंततः शाम को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स आज 114 अंक चढ़कर 73,852 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी में भी 34 अंक की तेजी रही। ये 22,402 के स्तर पर बंद हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी दिखी। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 1.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप आज 24 अप्रैल को बढ़कर 401.42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 23 अप्रैल को 399.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप में आज 1.78 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस तरह निवेशकों की पूंजी में आज 1.78 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली।

बांबे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज के दिन तेजी में बंद हुए। इसमें भी जेएसडब्लू स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 3.95 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.48% से लेकर 2.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, सेंसेक्स के बाकी शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज कुल 4058 शेयरों में तेजी देखने को मिली। इनमें 3230 शेयर बढ़त में बंद हुए, जबकि 674 शेयर गिरावट में बंद हुए। 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 169 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया, जबकि 57 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया। आज के कारोबार के दौरान 784 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 180 शेयर लोअर सर्किट में चले गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com