दो दिन की तेजी के बाद लुढ़का शेयर बाजार, निवेशकों ने की जमकर मुनाफा वसूली, 1.29 लाख करोड़ रुपए डूबे
शेयर बाजार
शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक।
आज के दिन निवेशकों ने जमकर की मुनाफा वसूली।
बड़े शेयरों में प्राफिट बुकिंग ने किया गिरावट का नेतृत्व।
राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज मंगलवार को थम गया। आज के दिन सेंसेक्स जहां 377 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 20,900 के पास आ गया। जमकर की गई मुनाफा वसूली की वजह से आज शेयर बाजार में करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये निवेशकों की संपत्ति डूब गई। कई बड़े शेयरों में की जाने वाली प्राफिट बुकिंग ने आज के दिन गिरावट का नेतृत्व किया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज लाल निशान में बंद हुए। वहीं अधिकतरल सेक्टोरल इंडेक्स भी नुकसान में देखने को मिले। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, पावर और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।
349.80 लाख करोड़ पर आया मार्केट कैप
आज के दिन ट्रेडिंग के अंत में बीएसई सेंसेक्स 377.50 अंक या 0.54% की गिरावट के साथ 69,551.03 अंक पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 90.70 अंक यानी 0.43% गिरावट के साथ 20,906.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज की ट्रेडिंग में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 349.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। मार्केट कैप पिछले कारोबारी दिन सोमवार को 351.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई प्लेटफार्म पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये कम हो गया।
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज के दिन तेजी में बंद हुए। इसमें भी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे अधिक 1.87 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और विप्रो के शेयर करीब 0.43% से लेकर 1.28% तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मारुति सुजुकी का शेयर 1.87 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर साबित हुआ। जबकि, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 1.43% से 1.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
आज बीएसई के 2,035 शेयरों में दिखी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही है। एक्सचेंज पर कुल 3,905 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला है। इसमें से 1,753 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि, 2,035 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि, 117 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। बीएसई के 390 शेयरों ने आज की ट्रेडिंग के दौरान नया 52-वीक हाई मार्क का स्पर्श किया। दूसरी ओर, 21 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों के नए निचले स्तर का स्पर्श किया।
एनएसई पर भी दिखी जबर्दस्त मुनाफा वसूली
एनएसई पर भी आज मुनाफा वसूली देखने को मिली। एनएसई प्लेटफार्म पर आज गिरावट में बंद होने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही। आज केावल 995 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 1506 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि, 96 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज के दिन 128 शेयरों में अपर सर्किट लगा जबकि 30 शेयर लोअर सर्किट में जाते दिखे। 191 स्टॉक्स ने 52 वीक का नया हाई बनाया, जबकि 7 ने 52 सप्ताह का नया लो बनाया। आज के दिन एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज आटो, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे जबकि, अपोलो हास्पिटल, सन फार्मा, मारुति, कोल इंडिया, आईशर मोटर्स आज की ट्रेडिंग में टॉप लूजर साबित हुए। आज एनएलई का मार्केट कैप गिरावट के साथ 4.16 ट्रिलियन डालर या 346.63 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।