तेजी में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 391.36 अंकों की बढ़ोतरी, निफ्टी भी ऊपर

शेयर बाजार आज तेजी में खुला है। बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी के साथ-साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी में ट्रेड कर रहे हैं।
Stock market opened in a bullish manner
तेजी में खुला शेयर बाजारRaj Express

हाईलाइट्स

  • पिछले तीन कारोबारी दिवसों से जारी गिरावट पर आज लगा विराम

  • शेयर बाजार में आज गुरुवार को देखने को मिल रही है शानदार रिकवरी

  • हरे निशान में ट्रेड कर रहे दोनों बेंचमार्क और सेक्टोरल इंडेक्स

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आज गुरुवार 18 अप्रैल को तेजी में खुला है। बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। 30 शेयरों पाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज सुबह 73,183.10 पर बंढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स इस समय 11.30 बजे 391.36 अंक की बढ़ोतरी के साथ 733305.04 अंक पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी भी आज सुबह हरे निशान में बढ़त के साथ खुला। निफ्टी इस समय 135.25 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,283.15 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

बीएसई पर इस समय 3,746 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें 2,557 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 1,071 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार के दौरान 131 शेयरों में कोई कारोबार होता नहीं दिखाई दे रहा है। 175 शेयर आज 52वीक हाई के स्तर पर जा पहुंचे हैं, तो 6 शेयर 52वीक लो में चले गए हैं। 277 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 183 शेयर लोअर सर्किट में चले गए हैं।

एनएसई पर 2,586 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इस समय 1,885 शेयर बढ़त में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि 589 शेयर गिरावट में हैं। 112 शेयरों में कोई कारोबार होता नहीं दिखाई दे रहा है। 109 शेयर 52वीक हाई पर जा पहुंचे हैं, जबकि 6 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए हैं। निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आज निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी आईटी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com