सप्ताह के अंतिम दिन सकारात्मक नोट के साथ खुले शेयर बाजार
बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 405.40 लाख करोड़ रुपए हो गया
इन दिनों रोज ही नई ऊंचाई हासिल कर रहा है बीएसई मार्केट कैप
राज एक्सप्रेस । भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बढ़त में खुला शेयर बाजार। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 9.26 बजे 74.97 की बढ़ोतरी के साथ 74,414.41 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 22.25 की बढ़त के साथ 22,592.60 पर है। इस समय बीएसई पर कुल 3,032 शेयरों में ट्रेड हो रहा है। जिनमें 1,993 शेयर बढ़त के साथ खुले हैं, जबकि 937 शेयर गिरावट में खुले हैं। 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। 160 स्टॉक्स 52वीक हाई पर जा पहुंचे हैं, जबकि 9 स्टाक्स 52वीक लो में चले गए हैं। आज लगातार छठे दिन बढ़त में खुला शेयर बाजार।
बीएसई पर इस समय टेक महिंद्रा, जेनसर टेक्नोलॉजीज, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज, कोरोमंडल इंटरनेशनल, सारेगामा इंडिया टॉप गेनर हैं, जबकि एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड टॉप लूजर हैं। आज की तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 405.40 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है। हाल के दिनों की तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैप लगातार नई ऊंचाई हासिल कर रहा है।
इसी तरह एनएसई पर इस समय 2,244 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। इनमें 1,488 शेयर आल टाइम हाई पर हैं तो 657 शेयरों में गिरावट देखने को मिली हे। जबकि 99 शेयरों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। एनएसई पर 110 शेयरों ने 52वीक हाई को छू लिया है, जबकि 6 शेयरों ने 52वीक लो को छू लिया है। 72 स्टाक्स अपर सर्किट में चले गए हैं, जबकि 22 शेयर लोअर सर्किट में चले गए हैं। इस समय टेक महिंद्रा, एलटीआईएम, विप्रो, डिविसलैब और हिंडाल्को एनएसई के टॉप गेनर हैं, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।