बढ़त में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 76.79 और निफ्टी में 29.80 अंक की तेजी

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज मंगलवार को बढ़त के साथ हुई है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Stock market opened with gains
बढ़त में खुला शेयर बाजारRaj Express

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार की शुरुआत आज मंगलवार को हरे निशान में हुई

  • निफ्टी में एफएमसीजी, निफ्टी रियल्टी, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर

  • बीएसई के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की शुरुआत आज मंगलवार को हरे निशान में हुई है। निफ्टी और निफ्टी बैंक में शुरुआती बढ़त देखने को मिली, लेकिन एक घंटे की ट्रेडिंग के बाद 10.15 बजे के आसपास एक घंटे के लिए बाजार में दबाव दिखाई दिया। लेकिन बाद में एक बार फिर बाजार में सुधार होता दिखाई दिया। सेंसेक्स आज सुबह गिरावट में 72,696.72 अंक पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स ने ऊपर जाने की कोशिश की। सेंसेक्स इस समय 76.79 अंक की तेजी के साथ 72,852.92 अंक पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 22,112.90 पर खुला। इस समय निफ्टी 29.80 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में 22,133.85 अंक के स्तर पर है।

इस समय बीएसई के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इस समय बीएसई मिडकैप, बीएसई स्माल कैप, बीएसई लार्ज कैप, बीएसई स्माल कैप सेलेक्ट जैसे ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इस समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहीहै। इस बीएसई पर कुल 3,534 शेयरों में ट्रेडिंग होती दिखाई दे रही है, जिनमें 2,319 शेयर हरे निशान में हैं। जबकि, 1,034 शेयर गिरावट में ट्रेड करते दिख रहे हैं। 169 शेयरों में कोई गतिविधि होती नहीं दिखाई दे रही है। इस समय बीएसई का मार्केट कैप 398.98 लाख करोड़ रुपए है।

एनएसई पर इस समय 2,397 शेयरों में ट्रेडिंग होती दिख रही है। इनमें 1,599 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 704 शेयर गिरावट में हैं। 94 शेयरों में कोई कारोबार होता नहीं दिखाई दे रहा है। 45 शेयर इस समय 52वीक हाई के स्तर पर जा पहुंचे हैं, जबकि 14 शेयर 52वीक लो पर जा पहुंचे हैं। 95 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 32 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। हीरोमोटोकार्प, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम और श्रीराम फाइनेंस एनएसई के टाप गेनर हैं, जबकि सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स टॉप लूजर हैं।

एनएसई के स्टोरल इंडेक्स में निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइननेंशियल सर्विसेज इंडेक्स दबाव में दिखाई दे रहे हैं। एनएसई का मार्केट कैप 393.87 लाख करोड़ रुपए है। एफएमसीजी, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा इंडेक्स बढ़त पर नजर आ रहे हैं। उधर, वैश्विक शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार कमजोरी में ट्रेड कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में अच्छी बढ़त है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट कारोबार कर रह है। कल के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे।

डाओ जोन्स और एसएंडपी 500 इंडेक्स कल गिरकर बंद हुए थे। 8 दिनों की तेजी के बाद कल डाओ दबाव में आया था। वहीं, नैस्डेक कल 47 अंक चढ़कर बंद हुआ था। अमेरिका के महंगाई के आंकड़े कल आएंगे। इन पर बाजार की नजरें लगी हुई हैं। गेमस्टॉप का शेयर कल 74 फीसदी चढ़ा था। महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। क्योंकि ट्रेडर्स लॉन्ग-शॉर्ट हैं ऐसे में महंगाई अनुमान में किसी भी बदलाव से 1 फीसदी की गिरावट आ सकती है। डाओ जोंस कल 0.2 फीसदी गिरकर 39,431.5 पर बंद हुआ था।

जबकि नैस्डैक 0.3 फीसदी बढ़कर 16,388 पर पहुंच गया था। एसएंडपी 500 इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 5,221 के स्तर पर बंद हुआ था। उधर यूएस 10 ईयर बांड यील्ड 1.6 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.49 पर पहुंच गया। जबकि 2 ईयर बांड यील्ड 1 बेसिसि प्वाइंट गिरकर 4.86 पर आ गया है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 101.50 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 22,260 के आसपास है।

वहीं, निक्केई 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी में 0.04 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com