चार दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 599 अंक और निफ्टी 151 अंक उछला
हाईलाइट्स
शेयर बाजार आज भी लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट में खुले
बाद में शेयर बाजार शानदार रिकवरी करते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ
आज की तेजी के बीच निवेशकों की झोली में आए 56,000 करोड़ रुपए
राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट में खुले थे, लेकिन बाद में गिरावट से उबरा शेयर बाजार। बाद के सत्र में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। जिसकी वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शेयर बाजार तेजी में बंद होने में सफल रहे। सेंसेक्स आज 599.34 अंक की तेजी के साथ 73,088.33 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 151.15 अंक की तेजी के साथ 22,147 पर बंद हुआ। दिन के एक समय लगभग 700 अंकों की गिरावट के बाद, शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी करते हुए बढ़त के साथ आज के कारोबार का समापन किया।
आज की तेजी के साथ ही शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट पर विराम लग गया और गिरावट से उबरा शेयर बाजार। आज के कारोबार के दौरान निवेशकों ने एक दिन में करीब 60,000 करोड़ रुपये की कमाई की है। आज के दिन ब्रॉडर मार्केट में दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 प्रतिशत गिरावट में बंद हुए। कारोबार के दौरान आज बैकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि, आईटी, रियल्टी और पावर शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 3,93.45 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 18 अप्रैल को 392.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में आज के दिन करीब 56,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका मतलब है कि आज की तेजी के बीच निवेशकों को 56,000 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज तेजी में बंद होने में सफल रहे हैं। जिनकी वजह से सेंसेक्स आज बाजार बंद होते समय 599.34 अंक चढ़ गया।
आज के दिन बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 3.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्लू स्टील और मारुति सुजुकी आज के अन्य तेजी में बंद होने वाले शेयर रहे। एचसीएल टेक के शेयर में आज सबसे अधिक 1.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), लर्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर क्रमश: 0.84% और 1.04% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई पर आज 4058 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 3230 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 674 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 154 शेयर आज बिना किसी उतार चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 169 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 57 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया। 748 शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया, जबकि 180 शेयर लोअर सर्किट में चले गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।