Bullish atmosphere in share market
Bullish atmosphere in share marketRaj Express

शेयर बाजारः फिर तूफानी तेजी से भागे सेंसेक्स और निफ्टी-50, बनाया आल-टाइम हाई का नया रिकार्ड

शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी का माहौल है। सुबह-सुबह आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी ने आल टाइम हाई का पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • सुबह-सुबह बायर्स सक्रिय होने से शेयर बाजार में दिखी जबर्दस्त खरीदारी।

  • इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने नया आल टाइम हाई बना डाला।

  • सेक्टोरल फ्रंट पर बैंक, आईटी, आयल, गैस व पावर 0.5 से 1% की बढ़त।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है। बायर्स के सक्रिय होने की वजह से आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी ने आल टाइम हाई का पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज 200 अंक से अधिक तेजी के साथ सुबह 9.15 बजे 71,647.66 के स्तर पर खुला। इसके बाद इसके बाद सेंसेक्स ने 71,913.07 अंक का स्पर्श करके आल टाइम हाई पिछला रिकार्ड तोड़ दिया। इस समय 11.09 बजे सेंसेक्स 368.50 अंक या 0.52 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 71,805.69 पर ट्रेड कर रहा है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज फिर नया हाई बनाया है। निफ्टी-50 आज सुबह 100 अंकों से अधिक तेजी के साथ 21,543.50 के स्तर पर हरे निशान में खुला।

मारुति सूजुकी, कोल इंडिया, सन फार्मा में गिरावट

इसके बाद निफ्टी ने 21,593.00 अंक का नया आल टाइम हाई बना डाला। निफ्टी इस समय 121.20 अंक या 0.56% फीसदी की तेजी के साथ 21,574.30 के स्तर पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बैंक, आईटी, आयल एवं गैस और पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है्ं। सुबह के सत्र में विप्रो, टेक महिंद्रा, और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर हैं। जबकि मारुति सूजुकी, कोल इंडिया, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट से आज शानदार संकेत मिल रहे हैं। इसके साथ ही एशियाई बाजारों में भी जोरदार शुरूआत हुई है।

अमेरिकी बाजार में भी जबर्दस्त जोश देखने को मिल रहा

गिफ्ट निफ्टी भी करीब आधा फीसदी उछलकर 21600 के ऊपर निकल गया है। अमेरिकी बाजार में भी जबर्दस्त जोश देखने को मिल रहा है। कल डाओजोन्स में लगातार 9वें दिन तेजी देखने को मिली थी। एसएंडपी 500 इंडेक्स आल टाइम हाई से केवल एक परसेंट दूर है । आज की ट्रेडिंग के दौरान आईटी सेक्टर पर विशेष रूप से नजर रहने वाली है। डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में जबर्दस्त एंट्री हुई है। इसके आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी और यह आईपीओ 99 गुना से अधिक ओवर सब्सक्राइब हुआ था।

डोम्स इंडस्ट्रीज की बीएसई पर 1400 रुपये पर एंट्री

डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 790 रुपये पर जारी किया गया था। आज बीएसई पर इसकी 1400 रुपये पर एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों को 77 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी इसमें तेजी थमी नहीं और यह बढ़कर 1416.50 रुपये पर पहुंच गया। इस आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को अब तक 79 फीसदी मुनाफा हो चुका है। इस बीच एयरोस्पेस उपकरण और टर्बाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ आज खुलने वाला है। इसका प्राइस बैंड 499 से 524 रुपए के बीच रखा गया है।

आज कुल 7 आईपीओ में निवेश का विकल्प खुला

इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी की योजना 740 करोड़ रुपए जुटाने की है। आजाद इंजीनियरिंग समेत आज कुल सात आईपीओ में निवेश का विकल्प खुला है। इस बीच सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर 601.52 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट 294.35 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। एफआईआई ने कल इंडेक्स फ्यूचर्स में 1,284 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। निप्पोन लाइफ एएमसी में आज इंडसइंड बैंक ब्लॉक डील के जरिए पूरा 2.86 फीसदी हिस्सा बेच सकता है। इस डील में 5 फीसदी डिस्काउंट पर 427 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस संभावित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com