शेयर बाजार : सेंसेक्स गिरा, निफ्टी सपाट, स्माल-मिडकैप की तेजी ने दिया सहारा

शेयर बाजार में आज पूरे दिन रेंज बाउन्ड कारोबार होता दिखाई दिया। बीएसई का सेंसेक्स आज 45.46 अंक की गिरावट के साथ 73,466.39 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार : सेंसेक्स गिरा, निफ्टी सपाट
शेयर बाजार : सेंसेक्स गिरा, निफ्टी सपाटRaj Express

हाईलाइट्स

  • आज पूरे दिन रेंज बाउन्ड दिखाई दिए सेंसेक्स और निफ्टी

  • छोटे और मझोले शेयरों में आज देखने को मिली खरीदारी

  • निवेशकों को आज हुआ 2.42 लाख करोड़ रुपए का लाभ

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज पूरे दिन रेंज बाउन्ड कारोबार होता दिखाई दिया। बीएसई का सेंसेक्स आज 45.46 अंक की गिरावट के साथ 73,466.39 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज सुबह गिरावट में 73,225.00 अंक पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स ने ऊपर जाने का प्रयास किया, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से 73,684.93 से ऊपर नहीं जा सका। निफ्टी में भी आज रेंज बाउन्ड कारोबार होता दिखाई दिया। निफ्टी भी आज सुबह गिरावट में खुला, जिसके बाद इसने ऊपर जाने का प्रयास किया, लेकिन एनएसई का निफ्टी बिकवाली के दबाव में 22,368.65 अंक से ऊपर नहीं जा सका। सेंसेक्स और निफ्टी आज पूरे दिन रेंज बाउन्ड ट्रेड करते दिखाई दिए। छोटे और मझोले शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप में 2.42 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसका मतलब है कि निवेशकों की पूंजी में आज 2.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ गए।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिली। इनके अलावा,बीएसई के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। कैपिटड गुड्स इंडेक्स में सबसे अधिक 2.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 45.46 अंक गिरकर 73,466.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 22,302.50 अंक के स्थिर स्तर पर सपाट बंद हुआ। बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 400.85 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 7 मई को 398.43 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में 2.42 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसका मतलब है कि आज के रेंजबाउन्ड कारोबार के दौरान निवेशक 2.42 लाख करोड़ रुपये का लाभ हासिल करने में सफल रहे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर आज तेजी में बंद हुए हैं। टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 2.51 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लर्सन एंड टुब्रो और मारुति सुजुकी में भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के गिरावट में बंद होने वाले शेयर हैं एशियन पेंट्स, हिंदु्स्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक। बांबे स्टाक एक्सचेंज पर आज 3,926 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दिया। इनमें 2,133 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, 1,661 शेयरों में गिरावट देखी गई। 132 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 154 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 31 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com