Share Chart
Share Chart Raj Express

शेयर बाजार में तेजी, 246 अंक ऊपर हरे निशान में सेंसेक्स, 10070.00 अंक पर बंद हुआ निफ्टी - 50

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में खुलने के बाद कारोबार के अंत में तेजी पर बंद हुए।

राज एक्सप्रेस। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में खुलने के बाद कारोबार के अंत में जोरदार तेजी पर बंद हुए। सेंसेक्स करीब 250 अंकों की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 76 अंकों की तेजी के साथ 20070.00 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिश्रित कारोबार देखने को मिला। निफ्टी पर ऑटो और आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि बैंक, वित्तीय संस्थानों के शेयर, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फिलहाल सेंसेक्स में 246 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 67467 के लेवल पर बंद हुआ।

हैवीवेट शेयरों में मिला-जुला रुख

आज के कारोबार में निफ्टी 76.80 अंक बढ़कर 20070 के स्तर पर बंद हुआ। हैवीवेट शेयरों में मिला-जुला रुख रहा। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए तो 10 लाल निशान में बंद हुए। आज कारोबार में भारती एयरटेल, टाइटन, इंडसइंडबैंक, एक्सिसबैंक, एसबीआई शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, जिंदल स्टील, इंफी, टीसीएस शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। गिफ्टनिफ्टी में 0.09 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.31 फीसदी कमजोरी दिखाई दी। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.17 फीसदी और हैंगसेंग में 0.13 फीसदी गिरावट देखने में आई। ताइवान वेटेड में 0.05 फीसदी बढ़त दिख रही है, तो कोस्‍पी में 0.15 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.60 फीसदी गिरावट का रुख है।

गिरावट के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार

उधर, मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट में बंद हुए थे। मंगलवार को डाउजोन्स में 44 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 34,601.92 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्‍स में 26 अंकों की कमजोरी दिखी और यह 4,461.90 के स्तर पर बंद हुआ। नास्डैक में 144 अंकों की गिरावट देखने में आई। यह 13,773.62 के लेवल पर बंद हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com