Share Market
Share MarketRaj Express

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 316.02 अंक ऊपर, 108 अंक की वृद्धि के साथ 19,928.05 पर निफ्टी

शेयर बाजारों की शुरुआतआज तेजी में हुई। निफ्टी 19,890.00 अंक पर हरे निशान में खुला और इसके बाद इसने ऊपर की ओर यात्रा शुरु कर दी। सेंसेक्स में भी तेजी रही।

राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआतआज सोमवार 11 सितंबर को भी तेजी के साथ हुई। निफ्टी 19,890.00 अंक पर हरे निशान में खुला और इसके बाद इसने ऊपर की ओर यात्रा शुरु कर दी। और 10:53 बजे तक निफ्टी 108.10 अंक या 0.55% फीसदी बढ़ोतरी के साथ 19,928.05 के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह सेंसेक्स इस समय 316.02 अंक की बढ़ोतरी के साथ 66,914.92 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स आज सुबह 66,807.73 अंक पर हरे निशान में खुला। इसके बाद इसने आगे की यात्रा शुरू कर दी और अब तक ऊपर की ही गति है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार दिख रहा है। गिफ्ट निफ्टी 18.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। जबकि, निक्केई करीब 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 32,550.77 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.17 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.58 फीसदी गिरकर 16,462.61 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ 17,859.42 के स्तर पर है। कोस्पी में 0.23 फीसदी की बढ़त में है। जबकि, शंघाई कम्पोजिट 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 3,129.37 के स्तर पर है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने रोकी बिकवाली

कैश मार्केट में पिछले 3 कारोबारी दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में कमी देखने को मिली है। 6 सितबंर को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3245 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। इसके बाद 7 सितंबर को 758 करोड़ रुपए और फिर 8 सितंबर को 224 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। दूसरी, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में शुक्रवार को 1,0150 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

एनएसई पर एफ&ओ बैन में आने वाले शेयर

आज एनएसई पर 9 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और सेल एफ&ओ बैन में हैं। एफ&ओ सेगमेंट में शामिल शेयरों को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

एफसी फर्स्ट बैंक में जीक्यूजी ने हिस्सा खरीदा

जीक्यूजी पार्टनर्स ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी बढ़ा दी है। वी वैद्यनाथन ने 5.07 करोड़ (0.76%) शेयर ब्लाक डील से बेचे है। डील बाद वैद्यनाथन की बैंक में 1.04 फीसदी हिस्सेदारी रह गई। इस बिक्री से मिली रकम से वैद्यनाथन शेयर सब्सक्राइब करेंगे। डील की पूरी रकम बैंक में डालेंगे । आपको बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में भी जीक्यूजी पार्टनर्स ने बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com