Share market Trading
Share market TradingRaj Express

नए साल 2024 में 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, आइए जानें, नए साल में कब कब नहीं होगी ट्रेडिंग

वर्ष 2023 खत्म होने वाला है। नए साल यानी 2024 में बहुत कुछ बदल जाने वाला है। आइए पता करें नए साल में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार।
Published on

हाईलाइट्स

  • अगले साल 2024 भारतीय शेयर बजार में कुल 14 दिनों तक बंद रहेगा।

  • चार छुट्टियों ऐसी है, जिसके साथ आपको एक्सटेंडेड हॉली डे का लाभ मिलेगा।

  • । 26 जनवरी शुक्रवार के दिन है। इस हफ्ते लगातार तीन दिन बंद रहेगा बाजार।

राज एक्सप्रेस । वर्ष 2023 खत्म होने वाला है। नए साल यानी 2024 में बहुत कुछ बदल जाने वाला है। शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रह सकता। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जानना जरूरी है कि अगले साल शेयर बजार कुल 14 दिनो तक बंद रहने वाला है। एनएसई और बांबे स्टाक एक्सचेंज ने बीएसई ने छुट्टियों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की है। इन दिनों में एनएसई भी बंद रहेगा। यह भी पता चला है कि अगले साल चार छुट्टियों ऐसी है, जिसके साथ आपको एक्सटेंडेड हॉली डे का लाभ मिलेगा, यानी ये छुट्टियां शुक्रवार या सोमवार को पड़ने वाली हैं।

बीईसई की छुट्टियों में चार छुट्टिया ऐसी है, जो एक्सटेंडेड वीकेंड के साथ आने वाली हैं। साल का पहला महीना ही ऐसी एक छुट्टी के साथ आने वाला । 26 जनवरी शुक्रवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस वजह से जनवरी के इस सप्ताह में लगातार 3 दिन शेयर बाजार नहीं खुलेगा। इसके बाद मार्च में तीन ऐसी छुट्टिया पड़ने वाली हैं, जिसमें 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि है, 25 मार्च सोमवार को होली है और 29 मार्च को गुड फ्राइडे हैं।

इसके बाद 17 जून सोमवार को बकरीद की वजह से शेयर बाजार बंद रहने वाला है। छुट्टियों की सूची के अनुसार अप्रैल, जुलाई और नवंबर में दो दिन बाजार बंद रहने वाला है। जहां अप्रैल में 11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर पड़ रहा है वहीं 17 अप्रैल बुधवार राम नवमी पड़ने वाली है। इसके बाद 17 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को मार्केट बंद रहेगा।

अक्टूबर में महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर बुधवार को भी शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। दीपावली के अवसर एक नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। हालांकि इस दिन विशेष मुहूर्त के रूप में शाम को एक घंटे शेयर बाजार में कारोबार होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग के ठीक-ठीक समय की घोषणा उसी समय की जाएगी। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती शुक्रवार को पड़ रही है। इसके शेयर बाजार तीन दिन बंद रहने वाला है। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा।

कमोडिटी बाजार में छुट्टियांः कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार में पांच ट्रेडिंग छुट्टियां रहेंगी और मार्केट पूरे दिन के लिए बंद रहेगा। इसमें गणतंत्र दिवस, गुड फ्राइडे, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और क्रिसमस के दिन शामिल हैं। बाकी छुट्टियों के दिनों में कमोडिटी बाजार शाम के समय में खुलेगा। वहीं कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार नए साल यानी एक जनवरी को शाम के सत्र के लिए बंद रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com