शेयर बाजार में तूफान, सप्ताह के पहले दिन 20 हजार के पार निकला निफ्टी, सेंसेक्स में 528 अंक की उछाल

शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क निफ्टी ने सप्ताह के पहले दिन आज 20008 का ऑल टाइम हाई बनाया है।
Share Market
Share MarketRaj Express

राज एक्सप्रेस। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क निफ्टी ने सप्ताह के पहले दिन आज 20008 का ऑल टाइम हाई बनाया है। आज के कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 528 अंक ऊपर 67,127 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 20 जुलाई को निफ्टी ने 19,991 का हाई बनाया था। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली। घरेलू और वैश्विक संकेतों को देखते हुए राज एक्सप्रेस ने शेयर बाजार समीक्षा में पहले की कहा था कि इस सप्ताह निफ्टी 20 हजार की सीमा पार कर लेगा। निफ्टी ने इस पूर्वानुमान को सप्ताह के पहले ही दिन सच साबित कर दिखाया।

तेजी में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी का बड़ा हाथ

इस तरह पिछले दो हफ्ते से जारी तेजी का सिलसिला इस सप्ताह भी जारी रहा। इस साल मार्च के अंत से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ था। तब से निफ्टी 17 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लार्जकैप के मुकाबले ज्यादा तेजी देखने को मिली है। मिडकैप सूचकांक करीब 41 फीसदी चढ़ गया है, जबकि स्मॉलकै सूचकांक में 47 फीसदी तेजी आई है। बाजार में आई तेजी में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने इस दौरान 33,397 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

शेयर बाजार में तेजी की कई वजहें

शेयर बाजार में तेजी की कई वजहें हैं। पिछले कुछ सत्रों में कई बड़े शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इससे बाजार को अच्छा-खासा समर्थन मिला है। 11 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। अडाणी पोर्ट्स में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है। यह निफ्टी 50 का सबसे ज्यादा तेजी वाला स्टॉक रहा। बताया जाता है कि कंपनी में प्रमोटर ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इसका असर आज सोमवार यानी 11 सितंबर को इसके शेयरों पर देखने को मिला।

रिटेल और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी

आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार को खुदरा और घरेलू संस्थागत निवेशकों का अच्छा सपोर्ट मिला है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में जमकर खरीदारी की, जिससे बाजार को काफी सहारा मिला वह नई ऊंचाइ पर जा पहुंचा है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार तेजी का यह सिलसिला आगें भी जारी रहने वाला है। निफ्टी ने 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई को 37 सत्रों के बाद तोड़ा है। इस साल 20 जुलाई को निफ्टी ने 19,991 का अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था। पिछला हफ्ता घरेलू शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छा रहा था।

इन वजहों ने तेजी को प्रोत्साहित किया

पिछले कुछ सत्रों में कई बड़े शेयरों में अच्छी खरीदारी की। जिसकी वजह से बाजार को सपोर्ट मिला। आज की ट्रेडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। अडाणी पोर्ट्स के शेयर ने 7 फीसदी प्रदर्शित की। यह निफ्टी 50 का सबसे ज्यादा तेजी वाला स्टॉक रहा। घरेलू शेयर बाजार को रिटेल और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का अच्छा सपोर्ट मिला, इस वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का कोई दबाव बाजार पर नहीं दिखा।

8 सितंबर को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1100 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की थी। इंडिया ने जी20 के शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन कर दुनिया को अपनी क्षमता दिखा दी है। इसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। चीन की इकोनॉमी बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले महीने की आखिरी तारीख को सरकार ने पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी किए। अप्रैल-जून तिमाही में इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ 7.8 फीसदी रही। यह दूसरे देशों की ग्रोथ के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इससे घरेलू और विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान व अन्य
एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान व अन्य

एनएसई के एमडी और सीईओ चौहान ने दी बधाई

निफ्टी 50 इंडेक्स आज 20,000 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस अवसर पर एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने निफ्टी की विकास या त्रा के बारे में जानकारी देते हुए एनएसई से जु़डे सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 2निफ्टी की 27 साल पहले 1000 अंक से शुरुआत की गई थी। एनएसई ने भारतीय और विदेशी निवेशकों के बीच भरोसे की जो मजबूत नींव रखी, वह अपने विस्तारित रूप में शेयर बाजार की गतिविधियों में आज स्पष्ट देखा जा सकता है। इस समयावधि में शेयर बाजार के रूप में जिस पारदर्शी और भरोसेमंद प्रणाली का विकास किया उसकी आज पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। आज निवेशकों के 7.5 करोड़ से अधिक पैन नंबर अब हमारे साथ पंजीकृत हैं। 5 करोड़ परिवार अब सीधे अपनी बचत का एक हिस्सा इक्विटी बाजार में निवेश करते हैं। एनएसई ने निवेशकों के लिए जो विश्व स्तर का ढ़ांचा तैयार किया है, उसने लोगों को अधिक से अधिक निवेश करने का अवसर उपलब्ध कराया है। हमें अभी और बहुत आगे जाना है।उन्होंने कहा एनएसई आने वाले समय में भारत को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित, स्वचालित बाजार की सेवा देना जारी रखेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com