बैटरियों को स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग करने के लिए SMC ने तैयार की योजना

इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है। वहीं, अब बैटरियों के स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने निवेश की योजना तैयार की है।
बैटरियों के स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए SMC ने तैयार की योजना
बैटरियों के स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए SMC ने तैयार की योजनाSyed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि, दुनियाभर के देशों सहित भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। साथ ही देश में लगातार बढ़ता प्रदूषण और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के झुकाव का बड़ा कारण है। क्योंकि, इलेक्ट्रिक व्हीकल से प्रदूषण काफी कम होता है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है। वहीं, अब बैटरियों के स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग के लिए सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation - SMC) ने निवेश की योजना तैयार की है।

कंपनी ने तैयार की निवेश की योजना :

दरअसल, जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation - SMC) ने देश में बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज को ध्यान में रखते हुए एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत कंपनी साल 2026 तक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEV) और बीईवी बैटरियों के स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में करेगी। कंपनी ने इस मामले में गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन यानी MoU भी साइन किया है।

कंपनी का बयान :

बताते चलें, इस मामले में जानकारी देते हुए Suzuki Motor Corporation ने एक बयान साझा किया है। इस बयान में कंपनी ने कहा है कि, "इस करार पर नयी दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे।" साइन किए गए MoU के मुताबिक, 'जापान की वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motor Corporation ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों के निर्माण के लिए 1.26 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बनाई है।

कंपनी के प्रतिनिधि निदेशक का कहना :

Suzuki Motor Corporation के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा, "सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है। हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे।" MoU के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड 2026 तक BEV के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा SMC 2025 तक बीईवी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com