वैश्विक स्तर के हिसाब से प्रतिभाओं को तराशती है मैजिक बिलियन, लोगों को अप-स्किल करने में हमारी विशेषज्ञता
हाईलाइट्स
मैजिक बिलियन कंपनी टैलेंट गैप को कम करते हुए स्किल्ड प्रोफेशनल्स को ग्लोबल एम्पलॉयर्स से कनेक्ट करती है
टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाती है, उन्हें अपस्किल करती है और विदेश में संरक्षण भी देती है
राज एक्सप्रेस। स्टार्ट-अप मैजिक बिलियन, भारत से कुशल श्रमिकों की विदेशी बाजारों में आपूर्ति करती है। यह स्टार्टअप विदेश में जॉब दिलाने के साथ-साथ पोस्ट-प्लेसमेंट सपोर्ट भी देता है। मैजिक बिलियन, विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एक साथी मार्गदर्शक और संरक्षक की भूमिका निभाता है। आज के दौर में सभी युवाओॆं की हसरत होती है कि उसे विदेश में नौकरी मिल जाए। हर साल बहुत बड़ी संख्या में भारतीय युवा विदेश जाते है। इनमें से कुछ भाग्यशाली लोगों को विदेश में नौकरी मिल भी जाती है। मगर इसके लिए उन्हें अच्छे खासे पापड़ बेलने पड़ते हैं। क्योंकि विदेश में नौकरी पाना आसान काम नहीं है। विदेश जाने की प्रक्रिया बहुत आसान नहीं है। इस पर खर्चा भी बहुत होता है। हाल के दिनों में टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों के आने से अब युवाओं को इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं रह गई है। ये कंपनियां आपको आपकी योग्यता के अनुसार विदेश में मनचाही नौकरी दिला देती हैं।
स्किल्ड प्रोफेशनल्स को ग्लोबल एम्पलॉयर्स से करती है कनेक्ट
मैजिक बिलियन ऐसी ही एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है। यह स्टार्टअप टैलेंट गैप को कम करते हुए स्किल्ड प्रोफेशनल्स को ग्लोबल एम्पलॉयर्स से कनेक्ट करती है। बासब और अदिति बनर्जी द्वारा 2018 में स्थापित मैजिकत बिलियन का मिशन भारत से विदेशी बाजारों में कुशल श्रमिकों की डिमांड और सप्लाई के अंतर को पाटकर एक अरब भारतीयों के जादू को दुनिया के सामने लाना है! हाल में मैजिक बिलियन की को-फाउंडर और सीईओ अदिति बनर्जी ने इस स्टार्टअप की शुरुआत, अपने बिजनेस मॉडल, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अदिति ने 15 साल पहले शुरू की थी अपनी पेशेवर यात्रा
अदिति ने बताया कि मैंने अपनी पेशेवर यात्रा 15 साल पहले शुरू की थी। मेरे करियर का पहला चैप्टर वर्ल्ड बैंक के साथ शुरू हुआ। मैंने बोस्टन कंसल्टिंग समूह (बीसीजी) में अपने स्किल्स को और निखारा, स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस की जटिलताओं को समझा और उनके समाधान सीखे। इसके बाद मुझे मैल्कम ग्लैडवेल के हेल्थटेक फंड, सर्गो फाउंडेशन और एचआरएच प्रिंस चार्ल्स ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट जैसे वेंचर्स की ओर प्रेरित किया। यही प्रेरणा कुछ सीखने के क्रम में अमेरिका से लेकर फ्रांस, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, भारत और यूनाइटेड किंगडम तक दुनिया भर में ले गई है। मैजिक बिलियन की सीईओ अदिति बैनर्जी बताती हैं, मैजिक बिलियन विदेश में नौकरी चाहने वालों के ख़्वाब पूरे करती है।
हमारे प्रभावी प्रशिक्षण से युवाओं में आ जाती है जरूरी दक्षता
हमारे इनोवेटिव सॉल्यूशन और प्रभावशाली प्रशिक्षण कार्यक्रम लोगों को गैर-खाड़ी देशों में आज के गतिशील अंतरराष्ट्रीय नौकरी बाजार में आगे बढ़ने के लिहाज से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा खास प्रशिक्षण और रोजगार क्षमता बढ़ाकर, हमारा लक्ष्य लोगों के जीवन का उत्थान करना और कौशल अंतराल और वैश्विक अवसरों के बीच एक पुल बनाना है। अदिति बताती हैं, हमारा बिजनेस मॉडल तीन-चरणों पर आधारित दृष्टिकोण पर आधारित है। हम पहले ग्राहकों कती जरुरत समझते हैं। इसके बाद, हम एक टैलेंट ग्रुप तैयार करने और उन्हें ट्रैनिंग देने के लिए अपने ट्रैनिंग पार्टनर्स के साथ जुड़ते हैं। अंत में, हम निरंतर समर्थन प्रदान करते हुए इस वर्कफोर्स को उनकी विदेशी भूमिकाओं में सुचारु रूप से ट्रांसफर करना सुनिश्चित करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।