Tata Consumer will increase its reach in retail market
Tata Consumer will increase its reach in retail marketRaj Express

टाटा कंज्यूमर कैपिटल फूड्स व ऑर्गेनिक इंडिया के अधिग्रहण के लिए बाजार से जुटाएगा 6,500 करोड़

कैपिटल फूड्स व ऑर्गेनिक इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा कंज्यूमर ने वाणिज्यिक पत्रों और राइट्स इश्यू के माध्यम से 6,500 करोड़ जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

हाईलाइट्स

  • बोर्ड ने वाणिज्यिक पत्रों और राइट्स इश्यू से 6,500 करोड़ जुटाने की योजना को दी मंजूरी

  • एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंज्यूमर ने हाल ही में किया है अधिग्रहण

  • धन जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की विस्तृत शर्तों की घोषणा टाटा कंज्यूमर बाद में करेगी

राज एक्सप्रेस। कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने वाणिज्यिक पत्रों और राइट्स इश्यू के माध्यम से 6,500 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने निर्णय लिया है कि वह ब्रिज फंडिंग के लिए वाणिज्यिक पत्र जारी करके और राइट्स इश्यू के माध्यम से अपने निवेशकों के माध्यम से धन जुटाएगी। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि राइट्स इश्यू की विस्तृत शर्तों की घोषणा बाद में की जाएगी।

यह अधिग्रहण पैकेज्ड फूड, पेंट्री-प्लेटफॉर्म, व्यंजन और जैविक उत्पादों की पेशकश के साथ एफ एंड बी उद्योग में एक मजबूत दावेदार के रूप में प्रवेश करने की टाटा कंज्यूमर की रणनीति के अनुरूप है। एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंज्यूमर के बोर्ड ने शुक्रवार को वाणिज्यिक पत्रों और राइट्स इश्यू के माध्यम से सौदों के भुगतान के लिए 6,500 करोड़ रुपये की धनराशि उगाहने की योजना को मंजूरी दे दी है। बता दें कि टाटा कंज्यूमर ने हाल ही में कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया का अधिग्रहण किया है।

बोर्ड मीटिंग के बाद टाटा कंज्यूमर ने घोषणा की कि वह 3,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के लिए वाणिज्यिक पत्र जारी करने और आवंटन के माध्यम से धन जुटाएगी। इस धनराशि का उपयोग दोनों कंपनियों के अधिग्रहण के भुगतान के लिए ब्रिज फंडिंग के रूप में किया जाएगा। इसके साथ ही, वाणिज्यिक पत्र जारी करने के अलावा, टाटा कंज्यूमर कंपनी के पात्र शेयरधारकों को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करके कंपनी 3,000 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाएगी।

राइट्स इश्यू की विस्तृत शर्तें जैसे इश्यू मूल्य, राइट्स एंटाइटेलमेंट अनुपात, रिकॉर्ड तिथि, समय और भुगतान की शर्तों आदि की घोषणा बाद में की जाएगी। बता दें कि पिछले हफ्ते, टाटा कंज्यूमर ने चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स की मालिक कैपिटल फूड्स और फैबइंडिया समर्थित ऑर्गेनिक चाय और स्वास्थ्य उत्पाद निर्माता ऑर्गेनिक इंडिया का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। टीसीपीएल 100% हिस्सेदारी के लिए 5,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर कैपिटल फूड्स का 75% हिस्सा खरीदेगा।

करार के अनुसार शेष 25 फीसदी हिस्सेदारी तीन सालों में खरीदी जाएगी। ऑर्गेनिक इंडिया के मामले में, टीसीपीएल 1,900 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने बताया कि यह अधिग्रहण उच्च-विकास, उच्च-मार्जिन श्रेणियों में निवेश करने की टीसीपीएल की रणनीति के अनुरूप है, जो पैंट्री-प्लेटफॉर्म, व्यंजन और जैविक उत्पादों में पैकेज्ड खाद्य पदार्थों की पेशकश के साथ एक मजबूत एफएंडबी प्लेयर बनने का प्रयास कर रही है। नोमुरा ने कहा कि उसे कैपिटल फूड्स से 20% बिक्री वृद्धि की उम्मीद है, जबकि ऑर्गेनिक इंडिया के मामले में, टीसीपीएल के निष्पादन कौशल से इसकी वृद्धि और मार्जिन प्रोफाइल में सुधार होगा।

(डिस्क्लेमर: इस समाचार में प्रकट किए जाने वाले निष्कर्ष, विचार, सिफारिश और सुझाव विशेषज्ञों के अपने होते हैं। वे राज एक्सप्रेस.क़ॉम की विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com