Haldiram
HaldiramRaj Express

टाटा कंज्यूमर ने हल्दीराम खरीदने के लिए शुरू की बातचीत, 10 अरब डॉलर में हो सकती है डील

हल्दीराम देश की सबसे पसंदीदा भुजिया नमकीन और मिठाई बेचने वाली रिटेल चेन है। खबर है कि टाटा समूह हल्दीराम को खरीदने का प्रयास कर रहा है।

हाईलाइट्स

  • स्नैक्स मार्केट करीब 6.2 अरब डॉलर का है और इस मार्केट में करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी हल्दीराम की है

  • पेप्सी का भी मार्केट में दबदबा है।उसकी लेज चिप्स की बाजार में 12 फीसदी हिस्सेदारी रखती है

  • भारत में ही नहीं बल्कि सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में हल्दीराम के प्रोडक्ट्स की जबरदस्त मांग

  • कंपनी के पास स्थानीय भोजन, मिठाइयां और वेस्टर्न फूड्स बेचने वाले लगभग 150 रेस्तरां भी मौजूद

राज एक्सप्रेस। हल्दीराम देश की सबसे पसंदीदा भुजिया नमकीन और मिठाई बेचने वाली रिटेल चेन है। इस बीच खबर है कि टाटा समूह हल्दीराम को खरीदने का प्रयास कर रहा है। टाटा समूह की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डील पर हल्दीराम प्रबंधन से बाचचीत कर रही है। उल्लेखनीय है कि हल्दीराम की शुरुआत करीब 85 साल पहले 1937 में भुजिया, नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी के रूप में हुई थी। लंबे समय तक इस सेक्टर में अपना दबदबा कायम रखने वाली इस कंपनी को अब बेचने की तैयारी की जा सकती है।

हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी चाहता है टाटा समूह

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा कंज्यूमर हल्दीराम में 51 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी खरीदकर इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकती है। हालांकि, अभी तक टाटा समूह या हल्दीराम ने इस डील को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। बताया जाता है कि इस डील के लिए हल्दीराम की ओर से 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन रखा गया है। हालांकि, इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच अभी बातचीत का दौर जारी है। अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि टाटा समूह स्नैक्स कंपनी में 51 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। टाटा समूह के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हल्दीराम ने जो मांग की है, वह बहुत अधिक है।

रिलायंस रिटेल व आईटीसी से होगी टक्कर

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट अगर हल्दीराम के साथ ये डील सफलतापूर्वक पूरी कर लेती है, तो फिर टाटा ग्रुप की टक्कर इस बाजार में पहले से मौजूद मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल और आईटीसी समेत अन्य बड़ी कंपनियों से होगी। हल्दीराम 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के बारे में बेन कैपिटल समेत अन्य प्राइवेट इक्विटी फर्म्स के साथ भी बातचीत कर रही है।

भारत में 6.2 अरब डॉलर का है स्नैक्स मार्केट

यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के अनुसार, भारत में स्नैक्स मार्केट करीब 6.2 अरब डॉलर का है और इस मार्केट में करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी हल्दीराम की है। इसके अलावा पेप्सी का भी इस मार्केट में दबदबा है और उसकी लेज चिप्स भी लगभग 12 फीसदी ही हिस्सेदारी रखती है। न केवल भारत में ही नहीं बल्कि सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में हल्दीराम के प्रोडक्ट्स की जबरदस्त मांग है। कंपनी के पास स्थानीय भोजन, मिठाइयां और वेस्टर्न फूड्स बेचने वाले लगभग 150 रेस्तरां भी मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com