साल 2024-25 में 1500 से 2000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को हायर करेगी टाटा एलेक्सी

Tata Elxsi Hiring : टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा एलेक्सी वित्त वर्ष 2024-25 में 1,500-2,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुट्स को नौकरी पर लेने वाली है।
Tata Elxsi will hire engineering graduates
टाटा एलेक्सी Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • हम फ्रैशर्स को हायर करने के मामले में सावधानी बरतने के हिमायती

  • टाटा एलेक्सी प्रबंधन ने कहा हम अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत सतर्क

  • सौदे किस तरह आकार लेते हैं, इस आधार पर करेंगे नियुक्तियों पर विचार

राज एक्सप्रेस । टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा एलेक्सी वित्त वर्ष 2024-25 में 1,500-2,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुट्स को को नौकरी देने पर विचार कर रही है। डिजाइन और तकनीकी सेवाएं देने वाली इस कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस कॉल में यह बात कही। हालांकि, टाटा एलेक्सी प्रबंधन ने कहा कि वह नए लोगों को काम पर रखने के मामले में थोड़ी सावधानी बरतने की हिमायती है। कंपनी के प्रबंधन ने कहा हम अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत सतर्क हैं। हम इस आधार पर नियुक्तियों के बारे में विचार करेंगे कि हमारे लिए सौदे किस तरह आकार लेते हैं। सबसे प्रमुख बात यह है कि हम राजस्व कितना हासिल कर पाते हैं।

कंपनी ने पिछले साल 2,135 यंग ग्रेजुएट्स को अपने साथ जोड़ा

टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2,135 यंग ग्रेजुएट्स को अपने साथ जोड़ा था। टाटा एलेक्सी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025 के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह 2024 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि वह मार्जिन कम किए बिना एक्सीलरेटेड ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करेगी। मार्च 2024 तिमाही में टाटा एलेक्सी का शुद्ध लाभ 2.2 फीसदी घटकर 196.93 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 201.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

2023-24 में 792.23 करोड़ रुपये रहा शुद्ध मुनाफा

तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत बढ़कर 905.94 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 837.91 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 677.21 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 613.39 करोड़ रुपये था। टाटा एलेक्सी का शुद्ध मुनाफा 2023-24 में 792.23 करोड़ रुपये रहा है। जबकि, इससे पहले 2022-23 में कंपनी ने 755.19 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

टाटा एलेक्सी के हर शेयर पर मिलेगा 70 रुपये डिविडेंड

आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3,552.14 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, एक साल पहले यह 3,144.72 करोड़ रुपये था। इस दौरान एबिटा मार्जिन 29.5% रहा है। टाटा एलेक्सी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 700 प्रतिशत के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यानी कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर धारक को 70 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी की सालाना आम बैठक में इस मुद्दे पर शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com