टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया का पहला वाइड-बॉडी एयरबस A350-900 विमान दिल्ली पहुंचा

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया का पहला एयरबस ए350-900 विमान दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इस विमान का जबर्दस्त स्वागत किया गया।
Air India A350-900
Air India A350-900Raj Express

हाईलाइट्स

  • विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बनाई अपनी सेवा में जबर्दस्त विस्तार की योजना।

  • एयर इंडिया का पहला एयरबस ए350-900 विमान शनिवार को दिल्ली पहुंचा।

  • एयर इंडिया ने ही 2012 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को भी बेड़े में शामिल किया था।

राज एक्सप्रेस। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया का पहला एयरबस ए350-900 विमान शनिवार को दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इस विमान का जबर्दस्त स्वागत किया गया। यह विमान फ्रांस के टूलूज़ में एयरबस बेस से उड़कर शनिवार को 1:46 बजे नई दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया की वरिष्ठ कमांडर कैप्टन मोनिका बत्रा वैद्य विमान की सीनियर कमांडर के रूप में चालक दल का नेतृत्व किया। इसके साथ ही एयर इंडिया ए350-900 विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गई है।

एयर इंडिया में बड़े बदलाव की तैयारी में जुटा टाटा समूह

आपको याद होगा कि एयर इंडिया ने ही 2012 में पहली बार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को भी अपने बेड़े में शामिल किया था। एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने विमान के आगमन पर कहा यह क्षण एयर इंडिया में सभी के लिए एक यादगार दिन है। यह विमान हमारे बेड़े में शामिल होते ही हमारी सेवाओं में उल्लेखनीय विस्तार होना तय है। बता दें कि एयर इंडिया हाल के दिनों में बदलाव के नए दौर से गुजर रही है।

क्रू के लिए जारी की मनीश मल्होत्रा की बनाई ड्रेस

इस विमानन कंपनी ने हाल ही में अपने क्रू मेंम्बर्स के लिए नई ड्रेस जारी की है, जिसे जाने माने ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। एयर इंडिया के पायलट क्रू की नई ड्रेस को एयर इंडिया ने 12 दिसंबर को अनवील किया था। टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने लोगो और आउटफिट बदलने के बाद अपने विमान ए 350 का अपनी पोस्ट में पहला लुक जारी किया है। एयर इंडिया ने इसी साल जून के महीने में एयरबस और बोइंग के साथ इस विमान के लिए खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

एयरलाइन बिजनेस में विस्तार करेगा टाटा समूह

एयर इंडिया के पास अभी 116 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 49 वाइड बॉडी (चौड़े) विमान हैं। टाटा समूह ने अपने विमानन कारोबार को अधिक विस्तार देने के क्रम में बड़े पैमाने पर विमानों की खरीद कर रही है। विस्तार के क्रम में एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ फ्यूजन हो रहा है और विस्तारा का एअर इंडिया के साथ फ्यूजन किया जाने वाला है। उल्लेखनीय है कि विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइन का एक संयुक्त उद्यम है। इसमें सिंगापुर एयरलाइन की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com