वोल्टास के होम अप्लायंसेज बिजनेस से निकलना चाहता है टाटा समूह, बेचने के लिए शुरू की बातचीत
हाईलाइट्स
टाटा समूह वोल्टास लिमिटेड के होम अप्लायंसेज बिजनेस को बेचने की कोशिश कर रहा
टाटा ग्रुप के मैनेजमेंट को लगता है कि इस बिजनस को बढ़ाने में मुश्किल हो सकती है
राज एक्सप्रेस। देश का प्रमुख औद्योगिक घराना टाटा समूह न अपनी कंपनी वोल्टास लिमिटेड के होम अप्लायंसेज बिजनेस को बेचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। होम अप्लायंसेज बिजनेस बहुत प्रतियोगी बाजार है। टाटा समूह के मैनेजमेंट को लगता है कि आने वाले दिनों में उसे अपना कारोबार बढ़ाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से टाटा समूह ने इस बिजनेस से हाथ खींचने का निर्णय लिया है। कंपनी प्रबंधन ने बिजनस को बेचने की संभावनाओं पर कई लोगों से चर्चा की है।लेकिन अब तक यह निर्णय नहीं लिया जा सका है कि डील में जॉइंट वेंचर पार्टनर आर्सेलिक एएस को शामिल किया जाए या नहीं।
अभी बहुत शुरुआती स्तर पर है बातचीत
सूत्रों ने बताया कि बिक्री के बारे में चर्चा अभी बहुत शुरुआती स्तर पर है। टाटा ग्रुप इस संपत्ति को लंबे समय तक अपने पास बनाए रखने पर विचार कर सकता है। ईमेल से इस बारे में पूछे गए सवाल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है। इस साल वोल्टास के शेयरों में तीन फीसदी तेजी आई है और इसकी मार्केट वैल्यू करीब 3.3 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। इस कंपनी की स्थापना 1954 में की गई थी।
कई देशों में है वोल्टास की मौजूदगी
वोल्टास एयर कंडीशनर और वॉटर कूलर के साथ-साथ कमर्शियल रेफ्रिजरेशन यूनिट्स भी बनाती है। भारत के अलावा मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कंपनी की मजबूत मौजूदगी है। कंपनी का भारत में आर्सेलिक के साथ जॉइंट वेंचर है। उसने वोल्टास बेको ब्रांड नाम से देश में कई होम अप्लांसेज लांच किए हैं। वोल्टास बेको का पिछले वित्तवर्ष में रेवेन्यू करीब 96.7 अरब रुपये रहा है। 30 सितंबर तक वोल्टास की रेफ्रिजरेटर मार्केट में 3.3 फीसदी हिस्सेदारी थी। जबकि वॉशिंग मशीन मार्केट में कंपनी की 5.4 फीसदी भागीदारी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।