वोल्टास होम अप्लायंस बिजनेस नहीं बेचेगा टाटा समूह, बताया यह समाचार पूरी तरह से बेबुनियाद
हाईलाइट्स
टाटा समूह ने कहा खबर पूरी तरह से बेबुनियाद। ऐसा करने की हमारी कोई योजना नहीं।
ब्लूमबर्ग डॉट कॉम ने पूरी तरह अपुष्ट जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया समाचार
राज एक्सप्रेस। टाटा समूह ने वोल्टास होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने से जुड़ी खबरों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। वोल्टास ने ब्लूमबर्गडॉटकॉम पर पब्लिस इस आशय के समाचार पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि यह खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है। हमारी ऐसा करने की कोई योजना नहीं है। टाटा समूह ने कहा कि ब्लूमबर्ग डॉट कॉम पर छपी खबर 'टाटा कंसीडरिंग सेल ऑफ वोल्टास होम अप्लायंसेज बिजनेस' का कोई आधार नहीं है।
टाटा समूह ने स्पष्ट किया कि इस मामले में हम स्पष्ट रूप से यह कहना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरह से गलत, स्पष्ट रूप से झूठी और पूरी तरह से बेबुनिया है। इसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। इसलिए मैनेजमेंट इस तरह की किसी भी तरह की चर्चाओं का पूरी तरह से खंडन करता है। उल्लेखनीय है कि ब्लूमबर्गडॉटकॉम पर पब्लिश एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि टाटा समूह, वोल्टास लिमिटेड के होम अप्लायंसेज बिजनेस को बेचने पर विचार कर रहा है।
सूत्र ने दावा किया था कि टाटा समूह इस कारोबार से इस लिए हाथ खींचना चाहता है कि क्योंकि उसे लगता है कि यह बहुत प्रतियोगी बाजार है और आने वाले दिनों में उसे अपना बिजनेस बढ़ाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। वोल्टास की शुरुआत 1954 में की गई थी। कंपनी एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर और फ्रीज सहित कई अन्य उत्पाद बनाती है। कंपनी भारत के अलावा मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में काम करती है।
कंपनी की सितंबर तिमाही के परिणामों के अनुसार भारत में रेफ्रिजरेटर बाजार में उसकी हिस्सेदारी 3.3 फीसदी है, जबकि वॉशिंग मशीन सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी 5.4 फीसदी है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार वोल्टास भारत में एसी सेल्स के मामले में शीर्ष पर काबिज है। बीएसई यानी बांबे स्टाक एक्सचेंज के अनुसार 7 नवंबर को वोल्टास का मार्केट कैप करीब 27 हजार करोड़ रुपए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।