Air India will buy big size aircraft from Airbus
Air India will buy big size aircraft from AirbusRaj Express

एयर इंडिया ने एयरबस ए 350-900 विमान खरीदने को जापान की SMBC से लिया 12 करोड़ डॉलर कर्ज

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस से बड़े आकार के विमान खरीदने के लिए जापान की कर्जदाता एसएमबीसी ने उससे 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • एयर इंडिया की इकाई एआई फ्लीट सर्विसेज ने यह ऋण लिया है

  • बोइंग व एयरबस से 470 विमान खरीदने की घोषणा के बाद हो रही खरीद

  • एयरबस ए 350-900 विमान की कीमत 30 करोड़ डॉलर से अधिक है

राज एक्सप्रेस। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस से बड़े आकार के विमान खरीदने के लिए जापान की वित्तीय सेवा क्षेत्र की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) ने उससे 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है। एसएमबीसी ने अपनी सिंगापुर शाखा के माध्यम से एयर इंडिया की एआई फ्लीट सर्विसेज नाम की कंपनी को यह कर्ज दिया है। एसएमबीसी के अनुसार एयर इंडिया की गिफ्ट सिटी-मुख्यालय वाली इकाई एआई फ्लीट सर्विसेज ने यह ऋण लिया है।

टोक्यो में है एसएमबीसी का हेड क्वार्टर

उल्लेखनीय है कि इसका मुख्यालय टोक्यो जापान में है। यह समूह दुनिया भर में खुदरा, कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग क्षेत्र में काम करता है। यह व्यक्तियों, छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों, बड़े निगमों, वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं सहित ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को वित्तीय उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करता है। सन 2011 से एसएमबीसी वित्तीय स्थिरता बोर्ड की वैश्विक प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंकों की सूची में शामिल किया गया है ।

कंट्री प्रमुख मेसाकी ने कहा टाटा समूह से रिश्ता अहम

यह खरीदारी टाटा की ओर से बोइंग और एयरबस से कुल 470 विमान खरीदने की घोषणा के बाद हो रही है। इस सौदे में एआई ने इक्विटी का भी योगदान दिया है। एयरबस ए 350-900 विमान की कीमत 30 करोड़ डॉलर से अधिक है। एसएमबीसी समूह के भारत में कंट्री प्रमुख हिरोयुकी मेसाकी ने कहा एसएमबीसी समूह इस सौदे के जरिए टाटा समूह के साथ अपने लंबे समय से स्थापित संबंधों का विस्तार करते हुए खुश है।

टाटा समूह के साथ बैंक का यह अपनी तरह का पहला सौदा

उन्होंने कहा विमान वित्त पट्टे के लिए बैंक का यह अपनी तरह का पहला सौदा है। एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक एवं रूपांतरण अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा यह विमान इस साल की शुरुआत में घोषित कंपनी के बड़े विमानों के ऑर्डर में पहली डिलीवरी में से एक है। अग्रवाल ने कहा यह सौदा भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) गिफ्ट सिटी के माध्यम से विमान वित्तपोषण व्यवसाय के विस्तार में सहयोग के रूप में एक बड़ा सहयोग है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com