TATA Moters
TATA MotersRaj Express

तीन लाख करोड़ के ऊपर निकला टाटा मोटर्स का मार्केट कैप, 827 रुपए पर पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स ने आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टाटा मोटर्स 3 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली समूह की तीसरी कंपनी बन गई है।

हाईलाइट्स

  • टाटा समूह की टीसीएस और टाइटन पहले से ही इस सूची में शामिल

  • आज टाटा मोटर्स ने 827 के स्तर का स्पर्श करके नया 52 वीक हाई बनाया

  • टाटा मोटर्स ने निवेशकों को एक साल में दिया 98.93 फीसदी का रिटर्न

राज एक्सप्रेस । टाटा मोटर्स ने आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टाटा मोटर्स 3 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली समूह की तीसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाइटन ने तीन लाख करोड़ मार्केट कैप का स्तर पार कर चुकी हैं। टाटा मोटर्स का शेयर में मंगलवार 16 जनवरी को 1.13% की बढ़त देखने को मिली है। इससे पहले कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने 827 के स्तर का स्पर्श करके नया 52 वीक हाई बनाया।

टाटा मोटर्स ने इस साल अब तक 4 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह करीब 12.42% बढ़ा है, जबकि पिछले छह महीनों में कंपनी का स्टॉक 32.84% से ज्यादा चढ़ा है। पिछले एक साल की अवधि की बात करें तो टाटा मोटर्स ने 98.93 फीसदी का रिटर्न दिया है।

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18.86 लाख करोड़ रुपए है। दूसरे स्थान पर 14.28 लाख करोड़ रुपए के साथ टीसीएस आती है, जबकि, तीसरे स्थान पर 12.69 लाख करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी बैंक है। आईसीआईसीआई बैंक 7.08 लाख करोड़ रुपए के साथ चौथे और इंफोसिस 6.86 लाख करोड़ कुल संपत्ति के साथ इस सूची 5वें स्थान पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com