Tata Technologies IPO
Tata Technologies IPORaj Express

1.47 गुना सब्सक्राइब किया गया टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ, 1.62 गुना बुक किया एचएनआई का शेयर

टाटा टेक्नोलॉजीज का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ, टाटा समूह का 20 से अधिक सालों में आया पहला सार्वजनिक निर्गम है। आईपीओ 22 नवंबर को ओपन किया गया।

हाईलाइट्स

  • टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है गोवा बेस्ड टाटा टेक्नोलॉजीज।

  • 24 नवंबर को बंद होने वाले पब्लिक ऑफर के लिए प्राइज बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

राज एक्सप्रेस। टाटा टेक्नोलॉजीज का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ, टाटा समूह का 20 से अधिक सालों में आया पहला सार्वजनिक निर्गम है। इस आईपीओ को 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के के लिए ओपन किया गया। आफर खुलने के कुछ ही घंटों में, इसमें 1.47 गुना सब्सक्राइब किया गया। 4.5 करोड़ के ऑफर साइज के मुकाबले निवेशकों ने 6.62 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के अनुसार खुदरा निवेशकों ने अपने कोटे के शेयरों के लिए 1.18 गुना बोली लगाई, जबकि उच्च-नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) के लिए अलग रखे गए हिस्से में 1.62 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के सेगमेंट में 1.98 गुना बोली लगाई गई।

टाटा टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों के लिए अलग रखा गया हिस्सा 0.19 गुना बुक किया गया। जबकि टाटा मोटर्स के शेयरधारकों का हिस्सा 1.72 गुना बुक किया गया। पुणे स्थित वैश्विक इंजीनियरिंग सेवा कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 20.28 लाख शेयर और इस कंपनी के प्रमोटर टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए 60.85 लाख शेयर आरक्षित किए गए थे। कर्मचारियों और शेयरधारकों के आरक्षित हिस्से को छोड़कर आईपीओ शुद्ध निर्गम है।

शुद्ध निर्गम का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत उच्च-नेटवर्थ वाले व्यक्तियों या एचएनआई के लिए और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया है। यह इश्यू पूरी तरह से प्रमोटर टाटा मोटर्स और निवेशकों अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है। 24 नवंबर को बंद होने वाले इस पब्लिक ऑफर के लिए प्राइज बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

वैश्विक उपकरण निर्माताओं (ओईएम) और उनके टियर-1 आपूर्तिकर्ताओं को उत्पाद विकास और डिजिटल समाधान प्रदान करने वाली कंपनी ने 21 नवंबर को एंकर बुक के माध्यम से 791 करोड़ रुपये जुटाए। कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, गोल्डमैन सैक्स, बीएनपी पारिबा फंड्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, एचएसबीसी ग्लोबल, ओकट्री इमर्जिंग मार्केट्स, एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोटक म्यूचुअल फंड, डीएसपी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ जैसे प्रमुख नाम इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एंकर बुक में निवेश किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com