आखिर 20 साल बाद मार्केट में आने को तैयार है Tata Group का IPO
आखिर 20 साल बाद मार्केट में आने को तैयार है Tata Group का IPOSocial Media

आखिर 20 साल बाद मार्केट में आने को तैयार है Tata Group का IPO, SEBI को सौंपे डॉक्यूमेंट

पिछले साल से अब तक कई कंपनियों ने मार्केट में IPO लॉन्च करने की खबर दी थी। वहीँ, अब लगभग 20 साल के बाद रतन टाटा के मालिकाना हक़ वाला टाटा ग्रुप ( Tata Group) भी मार्केट में अपना IPO लॉन्च करने वाला है।

Tata Group IPO : किसी भी सेक्टर की कंपनी को जब भी पूंजी की आवश्यकता होती है। वह अनेक रस्ते अपनाती हैं। जिनमें से एक रास्ता IPO (Initial Public Offering) लॉन्च करने का भी है। पूंजी की उम्मीद में कंपनियां मार्केट में अपना IPO लॉन्च करती हैं। इस IPO में निवेशक निवेश करते हैं, जिससे कंपनियों को पूंजी जुटाने में मदद मिलती है। जब कंपनियां लिस्टे़ड होती हैं तब निवेशकों और कंपनियों दोनों को काफी मुनाफा होता है। पिछले साल से अब तक कई कंपनियों द्वारा मार्केट में अपने IPO लगातार लॉन्च करने की खबर सामने आती ही रही हैं। वहीँ, अब लगभग 20 साल के बाद रतन टाटा के मालिकाना हक़ वाला टाटा ग्रुप ( Tata Group) भी मार्केट में अपना IPO लॉन्च करने वाला है।

20 साल बाद दस्तक देने वाला है Tata Group का IPO :

पिछले साल कई कंपनियों ने मार्केट में IPO लॉन्च कर काफी पूंजी जुटाई है। उन कंपनियों की राज चलकर अब Tata Group की सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) भी मार्केट में अपना IPO लाने की तैयारी मेंजो-शोरों से जुटी है। बता दें, Tata Group का यह IPO मार्केट में लगभग 20 साल बाद दस्तक देगा। क्योंकि, इससे पहले Tata Group का IPO साल 2004 में लॉन्च हुआ था। इस IPO का आना अताब तय हो गया जब, Tata Technologies मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को IPO लॉन्च करने के लिए अनुमति के लिए दस्तावेज जमा कर दिए। कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।

IPO से कंपनी का उद्देश्य :

Tata Technologies ने इस IPO के माध्यम से 95,708,984 इक्विटी शेयरों की बिक्री करने की योजना बनाई है। जबकि, कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 23.60% है। खबरों की मानें तो कंपनी अब अपना IPO लॉन्च जल्द ही लॉन्च करेगी क्योंकि, कंपनी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें, Tata Technologies में Tata Motors की 74.42% Alpha TC की 8.96% और Tata Capital Growth Fund की 4.48% हिस्सेदारी है। Tata Motors का लक्ष्य इस इश्यू से 81,133,706 इक्विटी शेयर, Alpha TC का लक्ष्य इस इश्यू से 9,716,853 इक्विटी शेयर और Tata Capital का लक्ष्य 4,858,425 शेयरों की बिक्री करने का है। सामने आई जानकारी के अनुसार, इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए ही होंगे और इसमें एक भी नया शेयर जारी नहीं होगा।

हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव :

IPO में प्रमोटर Tata Motors के अलावा दो अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स शेयरों की बिक्री करेंगे। दिसंबर में Tata Motors के बोर्ड ने टाटा टेक में IPO के माध्यम से कुछ हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पास कर दिया था। बता दें, यह Tata Sons के वर्तमान चेयरमैन 'एन चंद्रशेखरन' के कार्यकाल का Tata Group का पहला IPO होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com