टीसीएस-इंफोसिस के नतीजे कल आएंगे, इन्फोसिस तीसरी बार कर सकती है रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती
हाईलाइट्स
दोपहर 03:45 बजे इंफोसिस के नतीजे आने की उम्मीद
टीसीएस शाम 05:30 बजे कर सकती है नतीजों की घोषणा
आईटी सेक्टर के लिए कमजोर मानी जाती है तीसरी तिमाही।
राज एक्सप्रेस । देश की सबसे बड़ी और दूसरे नंबर की आईटी कंपनियां कल 11 जनवरी को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। पहले नंबर की आईटी कंपनी यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) कल शाम लगभग 5 बजे अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी, जबकि दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के दोपहर 03:45 बजे के आसपास तिमाही नतीजे आ सकते हैं। बाजार विश्लेषकों को इन दोनों ही कंपनियों के तीसरी तिमाही से नतीजों से कोई खास उम्मीद नहीं है। बता दें कि साल की तीसरी तिमाही आईटी सेक्टर के लिहाज से हमेशा से ही कमजोर मानी जाती रही है।
विश्लेषकों का मानना है कि तीसरी तिमाही के नतीजों में टीसीएस और इंफोसिस के मार्जिन पर वेतन बढ़ोतरी का असर देखने को मिल सकता है। जिससे इनके मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। इसके साथ ही कंपनियों के मैनेजमेंट की सतर्क कमेंट्री का सिलसिला तीसरी तिमाही में भी कायम रहेगा। बताते चलें की आईटी इंडेक्स ने एक साल में 22 फीसदी रिटर्न दिया है।
वहीं, टीसीएस ने इस अवधि में 13 फीसदी और इंफोसिस ने 3.5 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि 31 दिसंबर 2023 के खत्म वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में टीसीएस की डॉलर में होने वाली कमाई 0.2 फीसदी घटकर 719.5 करोड़ डॉलर रह सकती है। दूसरी ओर इंफोसिस की डॉलर में होने वाली कमाई 1.8 फीसदी कमी के साध 463.4 करोड़ डॉलर रह सकती है।
इस अवधि में टीसीएस की कॉस्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ माइनस एक फीसदी से प्लस 0.7 फीसदी के बीच रह सकती है। जबकि, इंफोसिस की कॉस्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। तीसरी तिमाही में टीसीएस की मार्जिन 24.26 फीसदी से बढ़कर 24.35 फीसदी पर और इंफोसिस की मार्जिन 21.2 फीसदी से घटकर 20.4 फीसदी रह सकती है। माना जा रहा है कि तीसरी तिमाही में इंफोसिस तीसरी बार रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती कर सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।