Google में भी होने वाला है बड़ा बदलाव, सुंदर पिचाई ने दी जानकारी
Google में भी होने वाला है बड़ा बदलाव, सुंदर पिचाई ने दी जानकारीKavita Singh Rathore -RE

Google में भी होने वाला है बड़ा बदलाव, सुंदर पिचाई ने दी जानकारी

देश-दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में होने वाले सर्ज इंजन Google ने भी बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है। इस बदलाव के तहत अब Google भी अपने सर्च इंजन में AI चैट टूल का इस्तेमाल करेगा।

राज एक्सप्रेस। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ChatGPT भारत में लॉन्च होने के बाद बहुत कम समय में काफी पॉपुलर हो गया। साथ ही इसे भारत में काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब देश-दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में होने वाले सर्ज इंजन Google ने भी बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है। इस बदलाव के तहत अब Google भी अपने सर्च इंजन में AI चैट टूल का इस्तेमाल करेगा।

Google भी करेगा बड़ा बदलाव :

दरअसल, ChatGPT के तेजी से पॉपुलर होने का मुख्य कारण इसका AI चैट टूल है। इतना ही नहीं इसको Microsoft ने तक अपने बिंज में इसका सपोर्ट दे दिया है। इनसब के ऐलान के बाद अब Google के CEO सुंदर पिचाई ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने ऐलान में कहा है कि,

'Google सर्च इंजन में भी ChatGPT की तरह किसी AI चैटटूल का सपोर्ट जल्द ही जोड़ा जाएगा। Google अपना AI चैटटूल Bard को कुछ दिन पहले लॉन्च कर चुका है। इसके बाद भी अब तक इस बारे में कम लोग जानते हैं और इसे ChatGPT जैसी लोकप्रियता नहीं मिली है। हालांकि Google इसे अपग्रेड करने में लगा हुआ है और कंपनी इसके लिए काफी मेहनत कर रही है। भविष्य में गूगल सर्च में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट दिया जाएगा जिसके बाद सर्च रिजल्ट और बेहतर और सटीक मिलेंगे।'

सुंदर पिचाई, Google के CEO

Google है LLMs प्रोग्राम में भी एक्सपर्ट :

आपको जानकर हैरानी होगी कि, Microsoft जिस ChatGPT को सपोर्ट दे रहा है वो न सवालों का उत्तर देता है, बल्कि वह AI फोटो भी बनाने में सक्षम है। बता दें कि, Google लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) जैसे कंप्यूटर प्रोग्राम में भी एक्सपर्ट है और यह वहीँ प्रोग्राम है। जिसकी लैंग्वेज की मदद से कंप्यूटर इंसानों की नकल कर पाते हैं। सुंदर पिचाई ने इस बारे में भी कहा है कि, 'Google सर्च इंजन में LLMs का भी सपोर्ट भी मिलेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com