ChatGPT ने लॉन्च किया एंड्राइड ऐप
ChatGPT ने लॉन्च किया एंड्राइड ऐपSyed Dabeer Hussain - RE

ChatGPT ने लॉन्च किया एंड्राइड ऐप, यूजर डाउनलोड कर सकेंगे लेकिन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

ChatGPT लॉन्च होने के बाद से ही लगातार पॉपुलर हो रहा है। अब OpenAI ने ChatGPT यूजर को बड़ी सौगात देते हुए इसका एंड्राइड ऐप भी लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

हाइलाइट्स :

  • ChatGPT का एंड्राइड ऐप लॉन्च हुआ।

  • ऐप को यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • ऐप भारत समेत 32 अन्य देशों में आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ समय से ChatGPT लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एक चैट बॉक्स है, जो यूजर द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक जवाब देता है। इसके अलावा यूजर ChatGPT से आर्टिकल भी लिखवा सकता है। इसे OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया है। ChatGPT लॉन्च होने के बाद से ही लगातार पॉपुलर हो रहा है। अब OpenAI ने ChatGPT यूजर को बड़ी सौगात देते हुए इसका एंड्राइड ऐप भी लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी नहीं कर सकते हैं इस्तेमाल

OpenAI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ChatGPT का एंड्राइड ऐप लॉन्च होने की जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने यह भी बताया है कि फिलहाल यूजर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से सिर्फ डाउनलोड कर सकेंगे। इसे यूजर अभी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि कंपनी ने बताया है कि ऐप को अगले सप्ताह से रोलआउट किया जा सकेगा।

क्या मिलेगा फायदा?

दरअसल अब तक एंड्राइड यूजर वेब ब्राउजर के जरिए ही ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि हर किसी के लिए वेब ब्राउजर के जरिए ChatGPT का इस्तेमाल करना आसान नहीं होता है। ऐसे में ChatGPT का ऐप आने से यूजर के लिए इसका उपयोग बेहद आसान हो जाएगा। ChatGPT के प्रतिद्वंदी Google Bard ने अभी तक अपना मोबाइल ऐप लॉन्च नहीं किया है।

Apple यूजर के लिए पहले से उपलब्ध

बता दें कि एंड्राइड यूजर के लिए भले ही अब ChatGPT का एंड्राइड ऐप लॉन्च किया गया है, लेकिन Apple यूजर के लिए कंपनी ने पहले ही मोबाइल ऐप जारी कर दिया था। यह ऐप भारत समेत 32 अन्य देशों में आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे ऐप्पल के ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com