गूगल और एयरटेल ला रहे लेजर इंटरनेट टेक्नोलॉजी
गूगल और एयरटेल ला रहे लेजर इंटरनेट टेक्नोलॉजीSyed Dabeer Hussain - RE

गूगल और एयरटेल ला रहे लेजर इंटरनेट टेक्नोलॉजी, जानिए क्या है खास?

बता दें कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी। चलिए जानते हैं इस बारे में।

राज एक्सप्रेस। बढ़ती टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर किसी को हाई स्पीड इंटरनेट की बहुत जरूरत है। लेकिन आज भी भारत के कई ऐसे गांव और दूर दराज के इलाके हैं जहां हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस नहीं पहुंच पाई है। भारत के इन्हीं हिस्सों में इंटरनेट सर्विस देने की दिशा में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने कदम बढ़ा रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने ऐसा कोई प्लान बनाया है। कुछ साल पहले गूगल नने बलून इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक इंटरनेट सेवा देने की कोशिश की थी। लेकिन यह प्लान सफल नहीं हो सका। जिसके बाद अब गूगल लेजर इंटरनेट के जरिए अपने इस काम को अंजाम देने जा रहा है। तो चलिए समझते हैं यह पूरा मामला क्या है?

प्रोजेक्ट तारा

गूगल ने भारत के पहुंच से दूर वाले इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है। इस प्रोजेक्ट को गूगल के इनोवेशन लैब X का एक अहम हिस्सा बताया जा रहा है, जिसे Moonshot Factory भी कहा जाता है। वहीं इस प्रोजेक्ट को तारा नाम दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए गूगल और भारती एयरटेल देश में लेजर इंटरनेट टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर लॉन्च करना चाहते हैं। बता दें कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी। तारा प्रोजक्ट पहले से ही 13 देशों में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस दे रहा है। अब देखना यह होगा कि भारत में यह टेक्नोलॉजी क्या कमाल दिखाती है।

क्या है यह लेजर इंटरनेट?

लेज़र इंटरनेट टेक्नोलॉजी के जरिए फाइबर इंटरनेट सेवा प्रदान की जाती है जो कि बिना केबल के काम करती है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर मशीन लगाई जाती है जो किसी ट्रैफिक लाइट की तरह होती है। इस टेक्नोलॉजी की सबसे खास बात यह है कि लंबी दूरी के बावजूद भी हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करती है। इस टेक्नोलॉजी में यूजर को 20GBPS की स्पीड मिलती है। जो कि करीब 20 किलोमीटर तक एकजैसी मिलती है और यह स्पीड भी बायडायरेक्शनल होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com