Apple Smart Watch को लेकर जान लें सरकार की चेतावनी
Apple Smart Watch को लेकर जान लें सरकार की चेतावनीसोशल मीडिया

अगर आप भी करते है Apple Smart Watch का इस्तेमाल, तो जान लें सरकार की चेतावनी

यदि आप Apple की Smart Watch का इस्तेमाल कर रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, देश की सरकार ने Apple की Smart Watch को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है।

Government Warning on Apple Smart Watch : आज दुनियाभर के युवा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है। इन्हीं में स्मार्ट वॉच भी शामिल है। हममें से भी बहुत से लोग एप्पल (Apple) लवर होते है। जिसके कारण वह लगभग सभी गैजेट्स Apple के इस्तेमाल करना पसंद करते है, लेकिन यदि आप Apple की Smart Watch का इस्तेमाल कर रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, देश की सरकार ने Apple की Smart Watch को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है।

भारत सरकार का कहना :

भारत सरकार ने कहा है कि, 'Apple की स्मार्टवॉच के सिस्टम में कुछ खामियां देखी गईं है, जो यूजर्स के लिए काफी घातक साबित हो सकती हैं तो चलिए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं।'

Apple की Smart Watch को लेकर सरकार की चेतावनी :

अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple का नाम उसके गैजेट्स में मिलने वाली सिक्योरिटी के लिए ही जाना जाता है। ऐसे में अब लोग आंखे बंद करके कंपनी के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते है, लेकिन कोई आपको कहें Apple की Smart Watch सुरक्षित नहीं है तो, क्या आप इस बात को मानेंगे ? लेकिन अब आपको यह बात मानना ही होगा क्योंकि, Apple की Smart Watch को लेकर सरकार ने चेतावनी जारी की है। दरअसल, Apple की Smart Watch को लेकर यह चेतावनी सरकार की तरफ से भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) ने जारी की है।

CERT की चेतावनी :

साइबर सुरक्षा एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, पहली पसंद में एप्पल की वॉच आती है, इस वॉच के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े बग होने की चेतावनी दी है। CERT द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि, 'यूजर्स को अपने वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट सिक्योरिटी वर्जन में अपडेट करना चाहिए। क्योंकि, 8.7 संस्करण से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम वाली Apple की Smart Watch चलाने वालों को साइबर अटैक का खतरा है। इन गैजेट्स पर हैकर्स अपना मनचाहा कोड चला कर बड़ा गैंबल कर सकते हैं, और आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते है, इसके अलावा यह आपकी बैंक डिटेल्स पर भी घात लगा सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com