हाइलाइट्स:
7 मई को लॉन्च हो सकता है iPad Air 6th Gen।
पहले से बेहतर प्रोसेसर, डिस्प्ले, RAM।
60 हज़ार हो सकती है कीमत।
वॉशिंगटन। विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Apple अपने लेटेस्ट iPad Air 6th जनरेशन को 7 मई को लॉन्च कर सकती है। एप्पल का Let Loose इवेंट भी इसी दिन होना है। इस बार ये कयास लगाए जा रहे कि iPad Air और iPad Pro सीरीज के बीच में फीचर गैप कम होंगे। इस टैब की कीमत USA में 60 हज़ार और भारत में 70 हज़ार हो सकती है।
पहले से बेहतर प्रोसेसर, RAM
Apple iPad 5th जनरेशन में M1 चिप है। आने वाले मॉडल में एप्पल M2 में अपग्रेड कर सकता है, जिससे टैब का CPU, GPU भी बेहतर हो जाएगा। टैब का बेस मॉडल भी अब 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज का हो सकता है, जो पहले 64 GB स्टोरेज के साथ आता था।
पहले के मॉडल में टॉप वैरिएंट 256 GB का होता था, जिसे नए मॉडल में 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
अलग-अलग साइज
Apple iPad Air 6th जनरेशन दो स्क्रीन साइज में लांच हो सकते है, एक 11 इंच और दूसरी 12.9 इंच मॉडल। टैब में LED पैनल होगा, जिसे एप्पल Liquid Retina Display कहती है। इस डिस्प्ले में अन्य LED पैनल से ज्यादा ब्राइटनेस होती है। टैब में 60Hz का ही रिफ्रेश रेट होने की संभावना है।
नए कलर ऑप्शंस
एप्पल अपने प्रोडक्ट्स में नए-नए कलर लाने के लिए जाना जाता है। इस बार भी कुछ नए कलर ऑप्शंस एप्पल ला सकता है। टैब में मेटल बॉडी, पावर बटन में ही Touch ID, USB C पोर्ट और चार स्पीकर हो सकते है।
बेहतर बैटरी, फास्ट चार्जिंग
टैब में पहले की तुलना में बेहतर बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग हो सकती है। नए प्रोसेसर होने के कारण इनकी बैटरी लाइफ भी पुराने मॉडल से अच्छी होने की संभावना है।
भारत में iPad Air 6th Gen 11 इंच मॉडल की कीमत 59,990 रूपए और 12.9 इंच मॉडल की 69,990 रूपए हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।