कौन है TCS के नए CEO और MD, जान लें, उनकी हैरान करने वाली कहानी
कौन है TCS के नए CEO और MD, जान लें, उनकी हैरान करने वाली कहानीSocial Media

कौन है TCS के नए CEO और MD, जान लें, उनकी हैरान करने वाली कहानी

IT सेक्टर की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (TCS) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश गोपीनाथन ने हालही में अपना पद छोड़ दिया था। वहीं, अब कंपनी को नए CEO और MD मिलगए हैं।

राज एक्सप्रेस। कई बार किसी बड़ी कंपनी के कर्मचारियों या उच्च पद पर पदस्थ अधिकारी को भी किसी व्यक्तिगत कारण या किसी अन्य कारणों के चलते अपना इस्तीफा देना पड़ता है। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि, IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी 'टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड' (TCS) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश गोपीनाथन ने अपना पद छोड़ दिया था। वहीं, अब कंपनी को उसका नया CEO और MD मिल गया है। हालांकि, वह आने वाले महीनों में यह पद ग्रहण करेंगे।

कौन है TCS के नए CEO और MD :

दरअसल, IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी 'टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड' (TCS) ने जानकारी देते हुए बताया था कि, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है। वहीं, अब उनकी जगह के कीर्तिवासन (K Krithivasan) ने ली है। वह यह पद 1 जून 2023 को संभाल लेंगे। यह एक हैरान कर देने वाली बात है कि, एक समय में के कीर्तिवासन ने TCS से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह इस कंपनी के CEO के तौर पर चुने गए हैं।

करियर की शुरुआत :

जानकारी के लिए बता दें, के कीर्तिवासन (K Krithivasan) ने 34 साल पहले यानी साल 1989 में TCS से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस कंपनी में करियर की शुरुआत करते हुए डिलीवरी, सेल्स, फाइनेंशिल सर्विसेज और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स सेग्मेंट में काम किया। उन्होंने अलग-अलग पद पर रहते हुए कंपनी में 35-40% योगदान दिया है। उन्होंने ये योगदान BFSI सेगमेंट से दिया था।

सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO :

बताते चलें, के कीर्तिवासन ने मद्रास यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन और आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद TCS से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां उनकी सैलरी साल 2018-19 के दौरान 4.3 करोड़ रुपये थी। इतना ही नहीं उनका नाम सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO में शामिल हैं। हालांकि, वर्तमान समय में TCS के CEO राजेश गोपीनाथन की सैलरी साल 2021-22 के दौरान 25.75 करोड़ रुपये बताई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com