व्हाट्सएप स्टेटस लगाते समय रखिए इन बातों का ध्यान
व्हाट्सएप स्टेटस लगाते समय रखिए इन बातों का ध्यानSocial Media

व्हाट्सएप स्टेटस लगाते समय रखिए इन बातों का ध्यान, वरना भुगतना पड़ सकता है परिणाम

यदि आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और स्टेटस लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम होने वाली है।

हाइलाइट्स :

  • व्हाट्सएप स्टेटस लगा रहे है तो हो जाए सावधान।

  • व्हाट्सएप स्टेटस आपको पहुंचा सकता है जेल।

  • व्हाट्सएप स्टेटस लगाते वक्त रखें कुछ खास बातों का ध्यान।

राज एक्सप्रेस। बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ लोग भी एडवांस होते जा रहे हैं। यदि सोशल मीडिया की बात करें तो आज शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके सोशल मीडिया के बारे में जानकारी नहीं होगी। लोग खुद से जुड़ी लगभर हर छोटी से बड़ी बात को भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सबके साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको व्हाट्सएप से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं। यदि आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और स्टेटस लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि व्हाट्सएप स्टेटस लगाते वक्त यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते, तो हो सकता है कि आपको जेल के चक्कर भी काटने पड़ जाएं।

क्या है यह मामला?

दरअसल हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के द्वारा एक धार्मिक समूह में व्हाट्सएप पोस्ट को लेकर आदेश दिया गया है। कोर्ट ने धार्मिक समूह के खिलाफ कथित तौर पर एक आरोपी (किशोर लांडकर) के द्वारा व्हाट्सएप के जरिए नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट की गई है। साथ ही उक्त व्यक्ति पर धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने के जुर्म में संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम और सूचना प्रौद्योगकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है।

क्या है कोर्ट का कहना?

इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि, इन दिनों व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग स्टेटस पर अपने फोटोज और वीडियोज पोस्ट करने के लिए अधिकता से करने लगे हैं। इस स्टेटस का उद्देश्य दूसरे लोगों तक अपनी बात को पहुँचाना होता है। लेकिन स्टेटस पर कोई सामग्री डालने से पहले हमें अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए और ऐसी ही चीजें पोस्ट करना चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत ना हो। आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी के द्वारा प्राथमिकी को रद्द करने की याचिका भी दी गई थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com