Mobile Blast: गर्मियों में यह गलती से फट सकता है आपका मोबाइल
हाइलाइट्स:
धूप में ना करे मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल।
सस्ते और खराब क्वालिटी के चार्जर से खतरा।
लंबे समय तक गेम या वीडियो देखने से बचे।
Mobile Blast: गर्मी के दिनों में अक्सर स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबरें सामने आती है। आम दिनों में भी हिट बढ़ने की वजह से ऐसे हादसे होते हैं, पर गर्मियों में यह खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। मोबाइल फोन और बैटरी वाले अन्य डिजिटल डिवाइड में बैटरी हीट होने के कारण यह घटनाएं होती है। जानते हैं, कि कैसे मोबाइल में विस्फोट होता है और इस खतरे से कैसे बचा जा सकता है।
ज्यादा तापमान
मोबाइल फोन के इस्तेमाल से इसकी बैटरी गर्म होती है। गर्मी के दिनों में सामान्य तापमान में बढ़ोतरी के कारण, फोन की बैटरी गर्म होने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए गर्मी में अपने फोन को ज्यादा हीट होने से बचाना चाहिए। मोबाइल फोन को धूप में ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
पुरानी बैटरी खतरनाक
पुरानी बैटरी के साथ Mobile Blast का खतरा ज्यादा रहता है। अगर आपके फोन की बैटरी बहुत पुरानी है या फूल गई है, तो मोबाइल के सर्विस सेंटर में इसकी जांच करा ले, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।
लंबे समय तक इस्तेमाल करने से भी खतरा
मोबाइल इस्तेमाल से भी हीट होता है। लंबे समय तक मोबाइल में गेम खेलने या वीडियो देखने से यह हीट होता है। मोबाइल हीट और गर्मी के दिनों में बाहरी हीट के चलते मोबाइल ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अगर मोबाइल जरूरत से ज्यादा गर्म लगने लगे, तो इसका इस्तेमाल तुरंत रोक दे।
सस्ते चार्जर
अक्सर मोबाइल फोन के साथ आए चार्जर के खराब हो जाने या गुम हो जाने के बाद, लोग सस्ते के चक्कर में खराब क्वालिटी के चार्जर ले लेते हैं। इन खराब क्वालिटी के चार्जर इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसके अलावा लंबे समय तक चार्जिंग फुल हो जाने के बाद भी, फोन को चार्ज में लगाए रखने से भी Mobile Blast का खतरा बढ़ जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।