WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्सKavita Singh Rathore -RE

WhatsApp ला रहा ग्रुप के लिए नए खास फिचर्स, Meta ने दी जानकारी

WhatsApp एक बार फिर नए और शानदार फीचर्स लेकर आरहा हैं। बता दें, इन फीचर का फायदा ग्रुप बनाकर बात करने वाले यूजर्स को जल्द ही मिलेगा।

WhatsApp New Features : आज दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली सेकड़ो मैसेजिंग ऐप में लोगों की सबसे लोकप्रिय एप अगर ऐप देखेंगे तो, आप से ज्यादा लोकप्रियता WhatsApp की ही पाएंगे। क्योंकि, WhatsApp अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर समय समय पर कोई न कोई खास फीचर्स एड करता जाता है, जिससे वह अन्य सोशल मीडिया एप्स तक सीधी टक्कर दे सके। वहीं, WhatsApp एक बार फिर नए और शानदार फीचर्स लेकर आरहा हैं। बता दें, इन फीचर का फायदा ग्रुप बनाकर बात करने वाले यूजर्स को जल्द ही मिलेगा।

ग्रुप बनाकर बात करने वाले यूजर्स के लिए नया फीचर्स :

सबकी पसंदीदा ऐप बने रहने के लिए Meta कंपनी अपनी बहुचर्चित ऐप Whatsapp को लगातार अपडेट करती है, जिससे यूजर्स के लिए Whatsapp का इस्तेमाल और भी ज्यादा मजेदार हो सके। हर अपडेट के बाद इसमें कोई न कोई नया फीचर देखने को मिलता है। यदि आप Whatsapp पर अपने दोस्तों, ऑफिस कलिग, फैमली और रिश्तेदारों से ग्रुप बना कर बात करना पसंद करते हैं तो यह फीचर ऐसे लोगों के लिए खास तौर पर लाया गया है। यह फीचर कुछ बातों को ध्यान में रख लाए जा रहे हैं।

क्या हैं नए फीचर्स :

बताते चलें, इन नए फीचर्स की जानकारी 'मेटा' (Meta) कंपनी ने एक बयान जारी कर दी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "यदि आप Whatsapp के Broadcast लिस्ट वाले ऑप्शन को देखंगे तो आपको एक अपडेट दिखाई देगा। जप लोग Whatsapp ग्रुप का एक अनिवार्य हिस्सा बने हुए हैं, हम उन लोगों को समूहों से अधिक लाभ उठाने के लिए और भी टूल देने के लिए उत्साहित हैं। आज, हम कुछ नए बदलावों को लागू करने के लिए उत्साहित हैं, जिन्हें हमने व्यवस्थापकों के लिए अधिक प्रबंधनीय बनाने और सभी के लिए नेविगेट करने में आसान बनाने के लिए किया है।" साथ ही Meta द्वारा बताए गए दो नए फीचर ये हैं -

  • कौन शामिल हो सकता है यह तय करेगा एडमिन (Admins to decide who can join)

  • सामान्य समूह (Common groups)

Admins to decide who can join फीचर :

कई बात ऐसा होता है कि, किसी ग्रुप में कुछ मुद्दे से हटकर बाते होने लगती हैं। कुछ लोग ग्रुप का माहौल खराब करने लगते हैं। ऐसे में यह फीचर ग्रुप के माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए ग्रुप एडिम को यह क्षमता देगा कि, कौन व्यक्ति ग्रुप में शामिल हो सकता है और कौन नहीं।

Common groups फीचर :

अब, आप ऐसे कांटेक्ट नंबर को आसानी से देख सकेंगे जो आपके कई कॉमन Whatsapp ग्रुप्स में शामिल हौंगे। यह फीचर आपके तब काम आएगा जब आप किसी ऐसे ग्रुप का नाम याद रखने की कोशिश कर रहे होंगे जिसे आप किसी के साथ शेयर करना चाह रहे होंगे या आप ऐसे ग्रुप को देखेंगे जिस्मने वो कांटेक्ट और आप दोनों शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com