अब एक साथ चार मोबाइल में चलाए WhatsApp
अब एक साथ चार मोबाइल में चलाए WhatsAppRaj Express

WhatsApp Update : अब एक साथ चार मोबाइल में चलाए WhatsApp का एक ही अकाउंट

WhatsApp Update : इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक बार फिर अपने एप में एक और नया फीचर एड कर दिया हैं, जिनका फायदा यूजर्स को जल्द ही मिलेगा। इस बारे में कोई जानकारी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने दी है।

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp आज भी सबमें इतनी ज्यादा पॉपुलर इसलिए ही है क्योंकि, वह अपने प्लेटफॉर्म पर समय समय पर जरूरत को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई खास फीचर्स एड करता आया है, जिससे वह प्ले और ऐप स्टोर पर मौजूद सभी सोशल मीडिया एप्स तक को टक्कर दे पता है। वहीं, WhatsApp एक बार फिर अपने एप में एक और नया फीचर एड कर दिया हैं, जिनका फायदा यूजर्स को जल्द ही मिलेगा। इस बारे में कोई जानकारी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने दी है।

WhatsApp पर रोलआउट हुआ नया फीचर :

कई बार ऐसा होता है, WhatsApp अकाउंट को एक से ज्यादा फोने में इस्तेमाल करना आपकी जरूरत बन जाती है, लेकिन अब तक WhatsApp के एक अकाउंट को सिर्फ एक ही स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता था। जिससे लोगों को कई बार असुविधा का सामना करना पड़ता था। हालांकि, आपको डेक्स्टोप पर यह सुविधा मिलती है, लेकिन स्मार्टफोन में नहीं। इस तरह की समस्या को समझते हुए अब Meta आपको यह सुविधा भी देने वाली है। क्योंकि, Meta के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp पर रोलआउट हुए नए फीचर के तहत आप अपने एक ही WhatsApp अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस (स्मार्टफोन) पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

कैसे काम करेगा WhatsApp का नया फीचर :

WhatsApp पर रोलआउट हुए इस नए फीचर को ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर (Companion Mode Feature) का नाम दिया गया है। यह फीचर यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट देगा। इसका सीधा मतलब यह है कि, कम्पेनियन मोड फीचर के तहत आप एक ही WhatsApp अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। आपका अकाउंट प्रत्येक लिंक्ड डिवाइस में स्वतंत्र रूप से काम करेगा। इसका इस्तेमाल आप प्राइमरी डिवाइस पर कर सकेंगे और इसके लिए आपको किसी भी नेटवर्क एक्सेस की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्राइमरी डिवाइस पर ज्यादा समय तक इन एक्टिव रहेगा तो, WhatsApp ऑटोमेटिक सभी सेकेंडरी डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगा।

Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने दी जानकारी :

Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने इस नए फीचर की जानकारी देते हुए Facebook पर एक पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, 'आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।' बता दें, इस नए फीचर का इस्तेमाल अब सभी लोग कर सकेंगे। क्योंकि, इस फीचर की बीटा टेस्टिंग की जा चुकी है।

इन स्टेप्स को फॉलो कर लिंक करें अन्य डिवाइस :

  • स्टेप 1 - अपने प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य सेकेंडरी डिवाइस में WhatsApp इंस्टाल करें

  • स्टेप 2 - WhatsApp एप्लीकेशन में अपना फोन नंबर दर्ज करें।

  • स्टेप 3 - आपके प्राइमरी डिवाइस पर आए OTP (One Time Paasword) को एंटर करें।

  • स्टेप 4 - प्राइमरी डिवाइस पर WhatsApp चलाने के लिए कोड स्कैन करें। (अन्य डिवाइस को लिंक करने के लिए भी कोड स्कैन करना होगा।)

बता दें इन चार डिवाइस में चार स्मार्टफोन या डेक्सटॉप और टैबलेट को शामिल किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com