Apple Vision Pro की बिक्री 2024 में कम होने की संभावना - Ming-chi Kuo

Apple Vision Pro की बिक्री कम होने के कारण, 2025 में सेकेंड जनरेशन के सस्ते मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च होने में देरी हो सकती है।
Apple Vision Pro की बिक्री 2024 में कम होने की संभावना
Apple Vision Pro की बिक्री 2024 में कम होने की संभावनाRaj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स :

  • एप्पल विजन प्रो की बिक्री में गिरावट।

  • 8 से 4 लाख पर सेल आने का अनुमान।

  • 3,500 डॉलर है विजन प्रो की कीमत।

वॉशिंगटन। Apple एनालिस्ट Ming-chi Kuo ने कहा कि 2024 में Apple Vision Pro हेडसेट की बिक्री कम होने की संभावना है। एप्पल का टारगेट 7 से 8 लाख यूनिट्स विजन प्रो बेचने का था। मिंग ने बताया कि एप्पल 2024 में सिर्फ 4 से 4.5 लाख यूनिट्स बिकने की संभावना है। 

एप्पल विजन प्रो हेडसेट की मार्केट में डिमांड भी कम रही है। जिन्होंने पहले विजन प्रो खरीदा भी था, वो भी अब उसे वापस कर रहे है। विजन प्रो की कीमत 3,500 डॉलर है, जो इसकी डिमांड कम होने का एक कारण बताया जा रहा है। 

विजन प्रो की सेल है बहुत कम 

एप्पल ने यह अनुमान लगाया था, कि एप्पल विजन प्रो हेडसेट बहुत ही आला उत्पाद (Niche Product) है और इसकी बिक्री कम ही होगी। हालांकि विजन प्रो की सेल इतनी कम है, कि एप्पल को शिपमेंट्स में कटौती और उसको उत्पादन की गति कम करनी पड़ रही है। 

एप्पल ने ऑर्डर्स में कर दी थी कमी  

Apple एनालिस्ट Ming-chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल बचे हुए साल के लिए विजन प्रो के शिपमेंट पूर्वानुमान को कम कर रहा है। एप्पल ने इंटरनेशनल लॉन्च से पहले ही विजन प्रो के ऑर्डर्स में कमी कर दी थी। 

कुओ ने यह दावा किया कि क्यूपर्टिनो आधारित कंपनी ने उन्हें बताया है कि एप्पल का 2024 में 400,000 to 450,000 यूनिट्स बेचने का अनुमान है, जो पहले 700,000 to 800,000 यूनिट्स का था। 

सेकंड जनरेशन हेडसेट लॉन्च में हो सकती है देरी 

3,500 डॉलर वाला विजन प्रो एप्पल की बिक्री अपेक्षाओं (Sales Expectations) को पूरा करने में विफल रहा है। एप्पल हेडस्ट स्ट्रेटेजी का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है, जिससे 2025 में लॉन्च होने वाले सस्ते मिक्स्ड रियलिटी हेंडसेट में देरी हो सकती है। 

कुओ ने पिछली रिपोर्ट में संकेत दिया कि एप्पल 2025 में सेकंड जनरेशन विजन प्रो लॉन्च कर सकता है, पर इस रिपोर्ट में कुओ ने संकेत दिया की अब ऐसा नहीं हो सकता है। 

एप्पल विजन प्रो क्या है?

Apple Vision Pro ऐसा डिवाइस है, जो डिजिटल कंटेंट को रियल वर्ल्ड से जोड़ता है। एप्पल विजन प्रो यूजर को डिजिटल कंटेंट के साथ इस तरह से बातचीत करने की सुविधा देता है, जिससे ऐसा महसूस होता है कि यूजर फिजिकली उस स्थान पर मौजूद है। 

यह 2 फरवरी को सिर्फ अमेरिका में ही लॉन्च हुआ था। इसकी शुरूआती कीमत 3,499 डॉलर थी। 

Apple Vision Pro
Apple Vision ProRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com