ब्लू टिक हटते ही याद आई 'द शाइनिंग' के लेखक की बात
ब्लू टिक हटते ही याद आई 'द शाइनिंग' के लेखक की बातSocial Media

ब्लू टिक हटते ही याद आई 'द शाइनिंग' के लेखक की बात, बताया था Elon Musk को Twitter के लिए पैनिक

Twitter पर लोगों के अकाउंट से अब ब्लू टिक हट गए हैं। हालांकि, लोग सब्सक्रिप्शन लेकर इसे हासिल कर सकते हैं।इसी बीच जब सबके अकाउंट से ब्लू टिक हटे तब हर किसी को 'द शाइनिंग' के लेखक की बात याद आ रही है।

राज एक्सप्रेस। पिछले कई दिनों से Elon Musk और Twitter यह दोनों ही नाम हर किसी के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच गुरुवार से लोगों के Twitter अकाउंट से ब्लू टिकमार्क हट गए हैं। Twitter पर ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं। जिनके पास Twitter का ब्लू टिक था, जो अब हट गया है। हालांकि, यह लोग Twitter पर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेकर फिरसे इसे हासिल कर सकते हैं। इसी बीच जब सबके अकाउंट से ब्लू टिक हटे तब हर किसी को 'द शाइनिंग' के लेखक की बात याद आ रही है।

Twitter से हट गए ब्लू टिक :

दरअसल, Twitter ने गुरुवार से ही प्रोफाइल से लीगेसी ब्लू टिकमार्क हटाना शुरू कर दिया था। इसके बाद पॉप आइकन बियॉन्से और पोप फ्रांसिस सहित कई दिग्गज लोगों के प्रोफेशनल अकाउंट से ब्लू टिक अपने आप हट गया है। हालांकि, अब भी कुछ ऐसी हस्तियां हैं जिनके अकाउंट पर यह ब्लू टिक अब भी बना हुआ है। इनमें बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स और लेखक स्टीफन किंग, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक बिल गेट्स और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां जैसी कई हस्तियां शामिल हैं। इनमें भारत के भी बहुत लोग शामिल हैं।

'द शाइनिंग' के लेखक की Elon Musk को लेकर कही गई बात :

'द शाइनिंग' के लेखक किंग जो द्वारा Elon Musk को Twitter के लिए पैनिक बताते हुए इस बारे में पहले कहा था कि, "मेरा ट्विटर अकाउंट कहता है कि मैंने ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन ली है। मैंने ऐसा नहीं किया है। मेरा ट्विटर अकाउंट कहता है कि मैंने एक फोन नंबर दिया है। मैंने ऐसा नहीं किया है।" हालांकि, मस्क ने उन्हें हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ उत्तर देते हुए यह कहा था कि, "आपका स्वागत है नमस्ते"

किसको मिलेगा कौनसा टिक :

Twitter ने लोगों के अकाउंट पर ब्लू टिक को जारी करने के तरीके में बदलाव करते हुए सिर्फ पहले प्रसिद्ध व्यक्तियों, पत्रकारों, अधिकारियों, राजनेताओं और प्रतिष्ठानों को उनकी पहचान सत्यापित करने के बाद ये ब्लू टिक दिए हैं। बाकि, सभी के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। Twitter पर ब्लू टिक के अलावा सुनहरे (Golden) और भूरे (Brown) रंग के टिक भी नजर आने कि संभावना हैं। इनमें व्यवसायों के लिए सुनहरा टिक होगा। जवकि, सरकार, बहुपक्षीय संगठनों और अधिकारियों के लिए ग्रे टिक दिया जा सकता है।

Elon Musk के कुछ ट्वीट :

Elon Musk ने अलग से ट्वीट कर कहा था कि, "मैं कुछ के लिए व्यक्तिगत रूप से भुगतान कर रहा हूं।" उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा था कि, ऐसे लोगों में सिर्फ शैटनर, लेब्रॉन और किंग शामिल हैं। अभिनेता विलियम शेटनर का नाम लेते हुए मस्क ने ट्वीट किया कि, 'जिन्होंने पिछले महीने शिकायत की थी कि, उन्हें अपना ब्लू टिक बरकरार रखने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com