TRAI लाने वाली है अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टम
TRAI लाने वाली है अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टमSyed Dabeer Hussain - RE

जल्द ही अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टम लॉन्च करेगी TRAI, जानिए इसके बारे में

देश में सीएनएपी की सुविधा आने के बाद लोगों बिना किसी अन्य एप के कॉलर की पहचान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

राज एक्सप्रेस। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के द्वारा जल्द ही एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है। इसके अंतर्गत बार-बार मोबाइल पर आने वाले अवांछित फोन कॉल पर लगाम लगाया जाएगा। इस सुविधा को ऐसा बनाया जा रहा है कि अब Truecaller जैसे एप्स के बिना भी आपके मोबाइल पर कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिखाई देगा। इसके लिए TRAI के द्वारा एक सार्वजनिक परामर्श का दौर भी शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत कॉल करने वाले का नाम दर्शाने की व्यवस्था लागू करने के लिए विचार भी आमंत्रित किए गए। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्यों उठाया जा रहा है यह कदम?

दुनिया भर में आज कई ऐसे एप्स हैं जिनके माध्यम से आपको कॉल करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है। लेकिन इन एप्स को पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं माना जाता है। इस सर्विस को बेहतर बनाने के लिहाज से TRAI ने यह कदम उठाया है। इस सुविधा के आने के बाद ट्रू कॉलर जैसे एप्स की जरूरत भी खत्म हो जाएगी।

क्या है TRAI का कहना?

इस मामले में TRAI की तरफ से यह कहा गया है कि देश में सीएनएपी की सुविधा आने के बाद लोगों बिना किसी अन्य एप के कॉलर की पहचान कर सकते हैं। यही नहीं इस सर्विस को स्मार्टफोन के साथ ही फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी तैयारी की जाएगी।

ट्रू कॉलर को मिल चुका है नोटिस :

गौरतलब है कि ट्रू कॉलर को जुलाई 2021 के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से लोगों की गोपनीय जानकारी को रखने के लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है। जिसके जवाब में ट्रू कॉलर की तरफ से इस सेवा को सभी देशों के कानूनों के साथ पारदर्शी और अनुपालन करने वाली बताया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com