WhatsApp में होने जा रहा बड़ा बदलाव
WhatsApp में होने जा रहा बड़ा बदलावSocial Media

WhatsApp पर भी शुरू हो सकती है वेरिफाइड सर्विस, करना पड़ सकता है भुगतान

Mark Zuckerberg के ऐलान को सुनने के बाद कहीं आपकी लोकप्रियता WhatsApp के लिए कम न हो जाए। क्योंकि, खबर ये है कि, हो सकता है आपको WhatsApp चलाने के लिए भुगतान करना पड़े। चलिए जानें, आखिर क्या है मामला ?

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली एप WhatsApp आज तक लोगों की सबसे लोकप्रिय इसलिए बनी हुई है, क्योंकि, वह अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp को इस्तेमाल करना और भी आसान और मजेदार होता जा रहा है। साथ ही इसी तरह ये अन्य एप्स को टक्कर देने लगी है। WhatsApp में बीते सालों से अब तक कई नए और शानदार फीचर्स शामिल किए जा चुके हैं, जिनका फायदा यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है, लेकिन इस खबर को सुनने के बाद कहीं आपकी लोकप्रियता WhatsApp के लिए कम न हो जाए। क्योंकि, खबर यह है कि, हो सकता है आपको WhatsApp चलाने के लिए कुछ भुगतान करना पड़े। चलिए जानें, आखिर क्या है मामला ?

क्या है मामला ?

पिछले दिनों Twitter पर वेरिफिकेशन वाला ड्रामा चल रहा था, जिसके बाद कई बार यह फैसला टला फिर आखिर में Elon Musk ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए पैसे वसूलन शुरू कर दिये है। वहीँ, अब इस तरह की खबरें WhatsApp को लेकर भी सुनने में आ रही हैं। दरअसल, WhatsApp का संचालन करने वाली कंपनी Meta ने WhatsApp में होने वाले बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। Meta कंपनी के मालिक यानी मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने ऐलान किया है कि, 'Meta वेरिफाइड सर्विस को रोलआउट कर दिया गया है।' चूँकि, WhatsApp का संचालन भी Meta करती है तो, इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि, क्या यह वेरिफाइड सर्विस WhatsApp के लिए भी रोलआउट की जाएगी।

WhatsApp पर वेरिफाइड सर्विस का मतलब :

बताते चलें, WhatsApp के लिए वेरिफाइड सर्विस रोलआउट होने का सीधा मतलब यह होगा कि, WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए हमे भुगतान करना होगा। Mark Zuckerberg द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद WhatsApp यूजर्स की चिंता काफी बढ़ गई है। हालांकि, कंपनी की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि, Mark Zuckerberg ने अपने फेसबुक पोस्ट ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। बरहाल इस WhatsApp पर को लेकर जो भी अहम फैसला लिया जाएगा वो जल्द ही सामने आ जाएगा।

Mark Zuckerberg का ऐलान :

मीडिया में चल रही खबरों को यदि सच मानें तो, Mark Zuckerberg द्वारा किए गए ऐलान में Meta के प्रोडक्ट पर वेरिफाइड सर्विस शुरू की जाएगी। यानी WhatsApp पर वेरिफिकेशन फीस के तौर पर 11 से 14 डॉलर वसूला जाएगा। जिस प्रकार अन्य एप्स पर सब्सक्रिप्शन लिया जाता है, ठीक उसी तरह WhatsApp पर भी लेना होगा। इस वेरिफाइड सर्विस शुरू होने के बाद यूजर्स को अपनी सरकारी ID के माध्यम से अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। यानी कंपनी फिर यूजर्स को ब्लू बैज और कस्टमर सपोर्ट देगी।

कितना लगेगा चार्ज :

बता दें, Meta के वेरिफिकेशन सर्विस के वेब वर्जन के लिए 11.99 डॉलर चार्ज करने का ऐलान किया है। जबकि iOS वर्जन के लिए 14.99 डॉलर मंथली चार्ज करने की बात कही गई है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल यह वेरिफिकेशन सर्विस ऑस्ट्रेलिया और न्यूलीलैंड में लॉन्च की गई है और जल्द ही बाकी देशों में शुरू की जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com