क्या है भविष्य की तकनीक मेटावर्स
क्या है भविष्य की तकनीक मेटावर्सSyed Dabeer Hussain - RE

जानिए क्या है भविष्य की तकनीक मेटावर्स और यह कैसे काम करती है

मेटावर्स वास्तव में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बिल्कुल हमारी धरती जैसा है। यहां, आप रिटेल स्टोर, घर और यहां तक कि पूरा का पूरा मॉल बना सकते हैं, साथ ही संपत्ति खरीद और बेच सकते हैं।

राज एक्सप्रेस। इस साल की शुरुआत में फेमस ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनी जेपी मॉर्गन ने अपनी वर्चुअल बैंक स्थापित की है। यह पहली बार था जब कोई बैंकिंग संस्थान वर्चुअली रूप से मौजूदा रहकर लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा। लेकिन ज्यादातर लोग जो भविष्य की टेक्नोलॉजी से मुख़ातिब नहीं है उनके लिए यह रहस्य की तरह ही है।

क्या है मेटावर्स?

दरअसल मेटावर्स भविष्य की वह तकनीक है जहां न सिर्फ आप रियल लाइफ की तरह बैंक स्थापित कर सकते हैं, बल्कि शॉपिंग मॉल, लाइव कॉन्सर्ट्स, घूमना फिरना भी कर सकते हैं। यानी यह हमारी पृथ्वी की तरह ही एक आभासी दुनिया है, जहां हर इंसान अपनी रियल लाइफ की तरह आइडेंटी (AVATAR) बनाकर मनोरंजन कर सकता है, प्लॉट खरीद कर घर बना सकने के अलावा उसे बेच भी सकता है।

आप चाहें तो अपने घर बैठे अमेरिका में नियाग्रा फॉल की सैर कर सकते हैं या फिर अपने शहर या घर से देश दुनिया के किसी भी कॉलेज स्कूल में क्लास या सेमिनार अटेंड कर सकते हैं। लोग मेटावर्स पर फैशन स्ट्रीट पर लग्जरी फैशन और एनएफटी वियरेबल्स खरीद और बेच सकते हैं। पिछले गणतंत्र दिवस पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने मेटावर्स पर अपने चाहने वालों के लिए कॉन्सर्ट आयोजित किया था।

मेटावर्स कैसे काम करता है?

मेटावर्स का अनुभव लेने या उस पर किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और हाई स्पीड इंटरनेट जरूरी है। मेटावर्स पर अपना अवतार बना लेने के बाद आप डिसेट्रालैंड और सैंडबॉक्स नामक प्लेटफॉर्म्स पर जाकर बायिंग सेलिंग कर सकते हैं।

वेब 3 आधारित मेटावर्स हाईस्पीड इंटरनेट, एआई या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की सहायता से काम करता है।

मेटावर्स की वैल्युशन :

2028 तक, मेटावर्स के मूल्य में $800 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि 2020 में 47.69 बिलियन था। जेपी मॉर्गन ने मेटावर्स की मार्केट वैल्यु जल्द ही $ 1 ट्रिलियन से अधिक होने की भविष्यवाणी की गई है, वहीं एक अन्य ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनी गोल्डमैन साक्स के मेटावर्स की वैल्यु जल्द ही $12 ट्रिलियन होगी। यही वजह है कि फेसबुक और गूगल जैसी बड़ी कंपनियां भविष्य की इस तकनीक में भारी इन्वेस्ट कर रही हैं। फेसबुक ने तो अपना नाम भी बदलकर मेटा कर लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com