अब WhatsApp पर कर सकते हैं इतने मिनट के अंदर मैसेज एडिट
अब WhatsApp पर कर सकते हैं इतने मिनट के अंदर मैसेज एडिटRE

अब WhatsApp पर आया नया फीचर, कर सकते हैं 'मैसेज एडिट'

अब WhatsApp पर लॉन्च हुए नए फीचर से यूजर्स किसी को भी मैसेज सेंड करने के 15 मिनट के अंदर उसे एडिट कर सकते हैं। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट पर नए फीचर की जानकारी दी।

WhatsApp Edit Feature : कई बार ऐसा होता है कि, हम किसी को गलती से कोई मैसेज कर देते हैं या मैसेज करते समय उसमे कोई गलती हो जाती है। इस तरह की गलतियां अपने दोस्तों के साथ तो चल सकती हैं, लेकिन ज़रा सोचिए, आप किसी को कोई मैसेज प्रोफेशनल तौर पर सेंड करो और इस तरह की गलती हो जाए तो, ऐसे में अब तक आपके पास सिर्फ मैसेज डिलीट करके फिरसे सेंड करने का ही आप्शन हुआ करता था, लेकिन अब मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Meta founder Mark Zuckerberg) ने इस समस्या का हल निकलते हुए WhatsApp पर मैसेज एडिट फीचर (Message Edit Feature) लॉन्च कर दिया हैं।

WhatsApp पर लॉन्च हुआ मैसेज एडिट फीचर :

दरअसल, दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp आज भी सबमें इतनी ज्यादा पॉपुलर इसलिए ही है क्योंकि, वह अपने प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर जरूरत को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई खास फीचर्स एड करता आया है, जिससे वह लोगों में काफी लोकप्रियता बटौर पता है। वहीं, अब WhatsApp अपने एप में एक और नया मैसेज एडिट फीचर एड कर दिया हैं, जिनका फायदा यूजर्स को आज से मिलना शुरू हो गया है। इस फीचर की जानकारी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में दी। जकरबर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आप किसी को भी सेंड किया हुआ मैसेज सेंड करने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हो।

कैसे करें मैसेज एडिट ?

आप WhatsApp पर किसी को भी मैसेज सेंड करने के बाद मेन्यू में जाकर एडिट विकल्प को चुनकर मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं। हालांकि, एडिट किये हुए मैसेज पर 'एडिटेड' (Edited) लिखा हुआ दिखाई देगा। यानि जिसे आप मैसेज सेंड करेंगे उसे ये समझ आजाएगा कि, अपने मैसेज को एडिट किया गया है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाएगी की यह मैसेज कब एडिट किया गया है। इसके अलावा WhatsApp पर एडिटेड मैसेज पहले की तरह एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होगा। ना सिर्फ मैसेज बल्कि फोन कॉल, मीडिया, टेक्स्ट आदि भी इनक्रिप्टेड होगा।

जुकरबर्ग का फेसबुक पोस्ट :

Meta के फाउंडर Mark Zuckerberg ने WhatsApp पर लॉन्च हुए इस नए फीचर की जानकारी देते हुए एक फेसबुक पोस्ट जारी किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'अब आप अपना WhatsApp मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर उसे एडिट कर सकते हैं।' बता दें, WhatsApp के इस नए फीचर से आप कई बार छोटी सी गलती के चलते हुए अर्थ के अनर्थ को रोक सकते हो। यदि अब तक आपके WhatsApp में यह फीचर दिखाई नहीं दे रहा है तो आप अपना WhatsApp अपडेट कर लें और इस फीचर का लुफ्त उठाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com