WhatsApp पर अब बिना इंटरनेट भेज सकेंगे फोटो-वीडियो, जल्द आएगा People Nearby फीचर

WhatsApp का People Nearby फीचर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आस-पास के लोगों को फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देगा।
WhatsApp का People Nearby फीचर
WhatsApp का People Nearby फीचर Raj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

सेटिंग्स में People Nearby का मिलेगा ऑप्शन।

एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेगा यह नया फीचर।

फाइल ट्रांसफर में नहीं दिखेगा आपका मोबाइल नंबर।

टेस्टिंग स्टेज पर है यह नया WhatsApp फीचर।

WhatsApp New Feature: WhatsApp पर कोई भी मैसेज, फोटो और वीडियो भेजने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत रहती है। इंटरनेट के बिना WhatsApp बेकाम हो जाता है। लेकिन अब जल्द ही WhatsApp पर एक नया People Nearby फीचर आने वाला है, जिससे बिना इंटरनेट भी आर फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे। कई बार इंटरनेट की उपलब्धता ना होने के कारण, WhatsApp पर जरूरी फोटो और वीडियो भेजने में समस्या होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए WhatsApp ये नया फीचर जल्द ही लॉन्च कर सकता है।

बिना इंटरनेट ऐसे भेज सकेंगे फोटो-वीडियो

रिपोर्ट्स के अनुसार WhatsApp जल्द ही लोकल फाइल शेयरिंग फीचर ला सकता है। इस नये फीचर का नाम होगा- पीपल नियर बाय (People Nearby) होगा। इस फीचर के जरिए दो WhatsApp अकाउंट्स के बीच बिना इंटरनेट भी फाइल्स ट्रांसफर हो पाएंगी। इसके लिए बस मोबाइल फोन्स का पास की रेंज में होना जरूरी है।

WhatsApp के इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को ऐप को कुछ जरूरी परमिशन्स देनी होगी। इसमें सबसे पहले आस-पास मौजूद डिवाइस को ढूंढने की परमिशन होगी। इसके अलावा मोबाइल का स्टोरेज, मीडिया, लोकेशन और अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने की इजाजत भी यूजर्स को WhatsApp को देनी होगी।

एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होगा फीचर

WhatsApp अपने नए फीचर में सुरक्षा का भी ध्यान रख रहा है। यह फीचर WhatsApp के मैसेजिंग फीचर की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड (end-to-end encrypted) होगा। इसके अलावा, फाइल ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया के दौरान कहीं भी आपका मोबाइल नंबर दिखाई नहीं देगा। यह नया फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज पर है। जब फीचर की टेस्टिंग पूरी हो जाएगी और यह सभी ट्रायल्स में पास हो जाएगा, तब ही फीचर रोल आउट किया जाएगा। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com