क्यों ChatGPT को खतरा बता रहे हैं विशेषज्ञ?
क्यों ChatGPT को खतरा बता रहे हैं विशेषज्ञ?Syed Dabeer Hussain - RE

आखिर क्यों ChatGPT को खतरा बता रहे हैं विशेषज्ञ? जानिए क्या हैं ChatGPT से होने वाले नुकसान?

एक तरफ जहाँ ChatGPT के लॉन्च होने के बाद लोगों को इसके कई फायदे नजर आ रहे हैं। तो वहीँ दूसरी तरफ इसके कारण होने वाले नुकसान भी कम नहीं हैं।

राज एक्सप्रेस। इन दिनों दुनियाभर में ChatGPT के नाम की धूम मची हुई है। लोग इसका इस्तेमाल एक सर्च इंजन की तरह कर रहे हैं। इसे देखते हुए ChatGPT का निर्माण करने वाली Open AI कंपनी भी आए दिन इसके नए अपडेट मार्केट में पेश कर रही है। ChatGPT लॉन्च किए जाने के बाद शुरुआत में यह केवल टेक्स्ट फ़ॉर्मेंट में ही सवाल जवाब करता था। लेकिन ChatGPT-4 इमेज को भी समझकर यूजर को जवाब देने में सक्षम हैं। एक तरफ जहाँ ChatGPT के लॉन्च होने के बाद लोगों को इसके कई फायदे नजर आ रहे हैं। तो वहीँ दूसरी तरफ इसके कारण होने वाले नुकसान भी कम नहीं हैं। आज हम आपको ChatGPT से होने वाले नुकसानों की जानकारी देने वाले हैं।

एलन मस्क भी दे चुके हैं चेतावनी :

मशहूर बिजनेस इन्वेस्टर एलन मस्क सहित कई बड़े विशेषज्ञ ChatGPT के बढ़ते कदमों पर रोक लगाने के लिए आगे आ चुके हैं। उनका मानना है कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इतनी तेजी से विकास होना मानव जाति के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इसके लिए उन्होंने AI आधारित तकनीक के नुकसान पर गौर करने के लिए 6 महीने के लिए इस पर रोक लगाने की मांग भी है।

ChatGPT से होने वाले नुकसान :

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान यह बताया जा रहा है कि हैकर्स आसानी से आपके कंप्यूटर या अन्य डिवाइस तक पहुँच सकते हैं। इसके बाद वे मलवायेर कोड को फिशिंग मेल और मेसेज के जरिए आप तक पहुंचा सकते हैं।

  • ChatGPT का इस्तेमाल होने का दूसरा बड़ा नुकसान प्राइवेसी को खतरा बताया जा रहा है। कई विशेषज्ञ भी यूजर के डाटा, स्टोरेज और पर्सनल जानकारी के गलत इस्तेमाल को लेकर भी चिंता जाहिर कर चुके हैं।

  • इसके अत्यधिक इस्तेमाल का असर लोग की सोच पर पड़ सकता है। लोग सोचने और खुद से निर्णय लेने के कौशल की बजाय कंप्यूटर जनरेटेड जवाबों को अधिक तवज्जो देना शुरू कर देंगे।

  • ChatGPT को कई सेक्टर की नौकरियों के लिए भी बड़ा खतरा बताया जा रहा है। इन नौकरियों में डाटा एंट्री से लेकर कंटेंट क्रिएटर, मार्केट एनालिस्ट, टीचर, टेक्निकल सपोर्ट जैसी नौकरियां भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com