इन रूट्स पर हफ्ते में 6 दिन चलती नजर आएगी तेजस एक्सप्रेस
इन रूट्स पर हफ्ते में 6 दिन चलती नजर आएगी तेजस एक्सप्रेसSyed Dabeer Hussain - RE

इन रूट्स पर हफ्ते में 6 दिन चलती नजर आएगी तेजस एक्सप्रेस

'तेजस एक्सप्रेस' में सफर करना पसंद करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। क्योंकि, भारत में चलाई गई प्राइवेट लग्जरी ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) का संचालन अब हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा।

राज एक्सप्रेस। 'तेजस एक्सप्रेस' में सफर करना पसंद करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। जो लोग इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं या ज्यादातर सफर करते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि, भारत में चलाई गई प्राइवेट लग्जरी ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) का संचालन अब हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा।

हफ्ते में 6 दिन होगा तेजस एक्सप्रेस का संचालन :

दरअसल, बहुत से ऐसे यात्री है जो तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने में ज्यादा सुविधा महसूस करते है। ऐसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होली से कुछ दिन पहले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने तेजस एक्सप्रेस का संचालन अब सप्ताह में 6 दिन करने का फैसला किया है। बता दें, यह दिल्ली और लखनऊ के बीच चलती है। IRCTC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तेजस एक्सप्रेस अब 8 मार्च से 31 मई 2022 के बीच सप्ताह में छह दिन चली जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सिर्फ गाजियाबाद और कानपुर में रुकती है। बता दें, फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलती थी।

भोजन की सुविधा भी हुई शुरू :

बताते चलें, वैसे तो यह ट्रेन काफी खासियत से भरपूर है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यह ट्रेन 511 किलोमीटर का सफर मात्र 6:15 घंटे में पूरा करके यात्रियों का समय बचती है। इसलिए ज्यादातर लोग इससे यात्रा करना पसंद करते हैं। तेजस एक्सप्रेस सुबह 6:10 बजे लखनऊ से चलकर 7:20 बजे कानपुर, 11:45 बजे गाजियाबाद और दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचती है। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारी ने बताया है कि, फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलती थी, लेकिन 8 मार्च से यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी छह दिन चलाई जाएगी। साथ ही भारतीय रेलवे की खानपान शाखा ने भी ट्रेनों में भोजन देने की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है।

अधिकारी ने बताया :

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "428 ट्रेनों में पका हुआ खाना पहले ही बहाल किया जा चुका है। दिसंबर 2021 तक 30 प्रतिशत ट्रेनों में भोजन फिर से शुरू कर दिया है। वहीं, जनवरी 2022 तक यह संख्या 80% हो गई थी और अब बाकी 20 % ट्रेनों में यह सुविधा 14 फरवरी तक बहाल कर दी गई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com