ब्याज पर फेड के फैसले, क्रूड की कीमतों व प्राइमरी मार्केट की हलचल से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

निवेशकों की नजर अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले पर लगी हुई है। इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमतों समेत कई कारण हैं, जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी।
How will be Stock Market next week?
How will be Stock Market next week?Raj Express

हाईलाइट्स

  • विशेषज्ञों के अनुसार अगले हफ्ते भी अस्थिर बना रह सकता है बाजार

  • अगले सप्ताह प्राथमिक बाजार में कुछ नए आईपीओ लांच होने वाले हैं

  • मेनबोर्ड-एसएमई दोनों सेक्टर्स में कई कंपनियों की होनी है लिस्टिंग

राज एक्सप्रेस । भारतीय निवेशकों की नजर अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले पर लगी हुई है। इसके साथ ही वैश्विक बाजार के संकेतों पर भी निवेशकों की नजर रहने वाली है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले हफ्ते छोटी और मझोली कंपनियों के प्रदर्शन, विदेशी कोषों की निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की तेजी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होगी।

इस बीच लोकसभा चुनाव की भी घोषणा हो गई है। इसका भी असर बाजार पर दिखाई देना तय है। पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,475.96 अंक या 1.99 फीसदी गिरावट में बंद हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 470.2 अंक या 2.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अगले सप्ताह प्राथमिक बाजार में कुछ नए आईपीओ लांच के साथ हलचल दिखाई देगी।

इसके साथ ही मेनबोर्ड और एसएमई दोनों ही सेक्टर्स में कई कंपनियों की लिस्टिंग पर भी निवेशकों की नजर रहने वाली है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस सप्ताह भी बाजार अस्थिर बना रहने वाला है। कई विशेषज्ञों की राय में एनएसई के निफ्टी के 21,500 तक गिरने की संभावना है। इसके विपरीत, यदि एनएसई बेंचमार्क अपने को 22,500 से ऊपर कायम रखने में सफल रहता है, तो बाजार में तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com