BJP's victory will be visible in stock market
BJP's victory will be visible in stock market Raj Express

शेयर बाजार में कल दिखेगी 3 राज्यों में भाजपा की जीत की खुशी, 20,620 तक जा सकता है निफ्टी-50

तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत की राह पर है। इसकी वजह से सोमवार चार दिसंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
Published on

हाईलाइट्स

  • 3 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत की राह पर।

  • सोमवार चार दिसंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

  • इन नतीजों से दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति जागाया भरोसा।

राज एक्सप्रेस। तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत की राह पर है। इसकी वजह से सोमवार चार दिसंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर विधानसभा चुनावों के अंतिम नतीजे भाजपा के पक्ष में रहते हैं, तो उम्मीद है कि शेयर बाजार में और तेजी देखने को मिलेगी। भाजपा आर्थिक सुधरों की समर्थक मानी जाती है। भाजपा नीत केंद्र सरकार ने जिस कुशलता से कोविड काल में देश की अर्थव्यवस्था का प्रबंधन किया, उससे पूरी दुनिया में उसके प्रति भरोसा जागाया है कि डबल इंजन वाली दक्षिणपंथी सरकार आर्थिक मोर्चे पर लंबी अवधि के लिहाज से फायदेमंद है।

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रमुख राज्यों में भाजपा की जीत से निवेशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत संदेश जाएगा। इससे पहले निफ्टी 1 दिसंबर को रिकार्ड आल टाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर बाजार के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि रविवार को आए चुनाव नतीजे 4 दिसंबर को शेयर बाजार में 1-1.5 प्रतिशत तेजी का नेतृत्व कर सकते हैं। देखना होगा कि विदेशी निवेशक इनु चुनाव परिणामों पर कैसे प्रतिक्रिया करते हैं।

माना जा रहा है कि चुनाव नतीजे उनके भीतर भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति भरोसा कायम करने वाले हैं। इन परिणामों से विदे्शी निवेशकों की इस धारणा को बल मिलेगा कि भारत में दीर्घकालिक आर्थिक सुधार का क्रम जारी रहेगा। चुनाव के बाद ध्यान आरबीआई, फेडरल रिजर्व के फैसलों, वैश्विक तनाव और मई में होने वाले लोकसभा चुनाव पर केंद्रित हो जाएगा। इस रुख को ध्यान में रखते हुए माना जा सकता है कि चार दिसंबर को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। सोमवार को निफ्टी 20,500 और बैंक निफ्टी 45,600-45,800 के स्तर पर पहुंच सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com