कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज गिरावट में बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट में बंद हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी आज गिरावट में बंद हुए हैं। आइए समझने की कोशिश करें कल कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल।
Stock market closed in decline on Tuesday
Stock market closed in decline on TuesdayRaj Express

हाईलाइट्स

  • आज के कारोबार में बैंक और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे बंद हुए

  • कैपिटल गुड्स, रियल्टी, तेल एवं गैस और मेटल 0.5-1 फीसदी ऊपर बंद हुए

  • आज सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में मिड व स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया

राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट में बंद हुए हैं। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी आज गिरावट में बंद हुए हैं। निफ्टी आज के दिन 92.05 अंक की गिरावट के साथ 22,004.70 अंक पर बंद हुआ है। जबकि, सेंसेक्स 361.64 अंक की गिरावट के साथ 72,470.30 पर बंद हुआ। आज के दिन लगभग 1355 शेयरों में बढोतरी देखने को मिली है, जबकि 2447 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज के दिन सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में मिड और स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। जबकि, आज की गिरावट के बीच स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद होने में सफल है। बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स और एलएंडटी निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और विप्रो आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बैंक और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिर कर बंद हुए हैं, जबकि कैपिटल गुड्स, रियल्टी, तेल व गैस और मेटल 0.5-1 फीसदी तेजी में बंद हुए हैं।

शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय शेयर बाजारों में लोकसभा चुनाव के पहले उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। आज बाजार की शुरुआत कमजोरी में हुई पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऑवरली चार्ट देखने से लगता है कि इंडेक्स एक इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बना रहा है, जहां 22,200 के स्तर को ब्रेकआउट पॉइंट माना जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार उस स्थिति में लक्ष्य 22,640 के आसपास हो सकता है।

निफ्टी आज पूरे दिन जिस तरह से साइड वेज रहा, उसे देखते हुए छुट्टियों वाले सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस में आज निवेशक लगातार असमंजस में ही बने रहे। हालांकि, शॉर्ट टर्म के लिए रुझान सकारात्मक दिख रहा है, क्योंकि इंडेक्स डेली चार्ट पर अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में सफल रहा है। निचले स्तर पर 21,840 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट दिख रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बाजार 21,840 के नीचे गया तो यह कमजोरी उभर सकती है। जबकि, ऊपरी स्तर पर 22,240 से 22,300 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

बैंक के शेयरों में भी आज के दिन दबाव देखने को मिला। बैंक निफ्टी इंडेक्स ने साइडवेज कारोबार के साथ इस छोटे सप्ताह की धीमी शुरुआत की। निफ्टी के लिए 47000 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। यदि बैंक निफ्टी यह बाधा पार कर पाया तो बैंक निफ्टी में हमें 48000 अंक की ओर शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिल सकती है। इसके विपरीत, यदि बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिली तो 46500-46450 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। बैंक निफ्टी के इस सपोर्ट के टूटने पर ही गिरावट देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर शेयर बाजार के संबंध में प्रकाशित विश्लेषण, विशेषज्ञों की राय पर आधारित होते हैं। इनके लिए राजएक्सप्रेस.कॉम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं है। हमारी सलाह है कि निवेश संबंधी निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड निवेश सलाहकार की राय जरूर लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com