सप्ताह के पहले दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, देखना है कल कैसी रहने वाली है शेयरों की चाल
हाईलाइट्स
जब तक निफ्टी 19000 अंक पर है, तब तक पुलबैक जारी रहने की संभावना।
इस पुलबैक में 19200 से 19225 के स्तर तक जा सकता है एनएसई का निफ्टी
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में सोमवार को बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.85 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 64112.65 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी 93.60 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 19140.90 पर बंद हुआ है। आज की ट्रेडिंग में लगभग 1863 शेयरों में बढ़ोतरी देखने में आई हैं। जबकि, 1741 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 192 शेयरों में आज ट्रेडिंग के दौरान कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आज के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि यूपीएल, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप लूजर साबित हुए हैं। आज के कारोबार में ऑटो और एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। तेल-गैस और रियल्टी में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि, बीएसई के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत धीमी गति से की और शुरुआती कारोबार में मंदड़ियों ने पूरी ताकत से हमला किया। लेकिन बाद के सत्र में तेजड़िये या बायर्स अपना बचाव करने में सफल रहे और बाजार में तेजी का माहौल निर्मित किया। हैवीवेट रिलायंस और दूसरे चुनिंदा शेयरों ने बढ़त बनाई और निफ्टी को आगे बढ़ने में मदद की। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बैंकिंग शेयरों ने भी तेजी में भाग लिया।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आज के कारोबार में रियलिटी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर साबित हुआ है। उसके बाद एनर्जी और फार्मा शेयरों में भी तेजी देखने में आई। ऑटो और एफएमसीजी में कमजोरी देखने में आई है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाई है। निफ्टी अब 19200-19250 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। जबकि, नीचे की तरफ 18940 पर सपोर्ट दिख रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।