लगातार दूसरे तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों ने एक दिन में की लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की कमाई
हाईलाइट्स
सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 65,617.84 अंक पर बंद हुआ
निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 19,439.40 पर बंद हुआ
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 301.39 लाख करोड़ हुआ
राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार 11 जुलाई को भी तेजी में बंद हुए। इस दौरान, बीएसई का सेंसेक्स जहां 273 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19,450 के स्तर के पास बंद हुआ। आज के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी का रुख देखने में आया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.97 फीसदी और 0.80 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। मेटल और सरकारी बैंकों के इंडेक्स को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टर के इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। इसमें से ऑटो, पावर, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और फार्मा शेयरों के इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने में आई। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 65,617.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 19,439.40 के स्तर पर बंद हुआ। लगातार अनुकूल स्थितियों की वजह से शेयर बाजार के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बनी हूई है। यही वजह है कि हाल के दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने ही रिकार्ड बार-बार तोड़े।
कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 10 जुलाई को बढ़कर 301.39 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 10 जुलाई को 299.41 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
इन शेयरों में रही तेजी, इनमें गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 2.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी और नेस्ले इंडिया के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.56 फीसदी से लेकर 1.77 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 2.94% की गिरावट रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.50 फीसदी से लेकर 0.94 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
बढ़त में बंद हुए 1,906 शेयर, 1,572 शेयरों में गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,599 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,906 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,572 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 121 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 158 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा। वहीं 135 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।